ETV Bharat / state

सुखजिंदर सिंह रंधावा बोले- जिनके पास अपना सामान नहीं होता, वही इधर-उधर करते हैं चोरी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2023, 8:31 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 9:26 PM IST

Sukhjinder Singh Randhawa accused BJP
Sukhjinder Singh Randhawa accused BJP

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास खुद के नेता नहीं है, इसलिए ये लोग दूसरे दलों के नेताओं को तोड़ रहे हैं, लेकिन इससे भी उन्हें कोई लाभ होने वाला नहीं है.

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा

जयपुर. राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है. ऐसे में दलगत तैयारियां भी जोरों पर चल रही है. इसी क्रम में कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर इधर से उधर जा रहे हैं. वहीं, पार्टी बदलने वालों में ज्यादातर कांग्रेस के नेता हैं. हालांकि, इस पर जब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से सवाल किया गया तो उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा.

रंधावा कहा कि जिनके पास अपना समान नहीं होता, वे ही इधर-उधर चोरी चोरी करते हैं. जिनके पास अपना समान है, उन्हें इसकी कोई जरूरत नहीं है? हमारी दुकान तो चल रही है और हमारे पास लीडरों की भी कोई कमी नहीं है. आगे उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उनके पास समान नहीं है. यही वजह है कि वो दूसरों का सामान चोरी कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि कभी चोरी करने वाले कामयाब नहीं होते हैं. कामयाबी तो उन्हें मिलती है, जिसके पास उनका खुद का समान होता है.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैफ अली नकवी बोले- भाजपा की कथनी और करनी में फर्क, सिर्फ कांग्रेस निभाती है वादे

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि जो नेता अपनी पार्टी के नहीं होते हैं, वो दूसरों के भी नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हमें पॉलिटिक्स वैसी करनी चाहिए, जिसमें देश हित निहित हो. हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हमारी सरकार कैसे आएगी? हमें देखना होगा कि देश को कैसे आगे लेकर जाना है. हमें आम लोगों में विश्वास पैदा करना होगा. चुनावी मौसम में कुछ नेता इन दिनों राजस्थान की इकोनॉमी पर भाषण दे रहे हैं. लेकिन वो डॉलर और पेट्रोल-डीजल को लेकर कुछ भी नहीं बोलते हैं.

Last Updated :Oct 2, 2023, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.