ETV Bharat / state

पायलट के पेट में दर्द है तो इलाज कराएं, बीजेपी को बीच में न घसीटें- भाजपा

author img

By

Published : May 9, 2023, 2:24 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

पूर्व उपमख्यमंत्री सचिन पायलट के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी . मंगलवार को पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत अपने आप से लड़ाई में बीजेपी को घसीट रहे हैं . इनके पेट में जो दर्द हो रहा है उसका इलाज जहां हो सकता है , वहां जाकर कराएं . बीजेपी को बीच में लाना अनुचित है .

जयपुर . कांग्रेस के पूर्व उपमुख्यमंत्री और प्रदेश पीसीसी चीफ रहे सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए पायलट ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेता सोनिया गांधी नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य है . पायलट के इन आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोनों ही नेता अपने वर्चस्व की लड़ाई में उलझे हैं. इनको अपनी लड़ाई अपने स्तर पर लड़नी चाहिए, बीजेपी को बीच में घसीटना अनुचित है. शर्मा ने कहा कि जिस नेता के पेट में दर्द है जिसका जहां इलाज हो सकता है वहां जाकर इलाज कराएं, बीजेपी पर अपने स्वार्थ के लिए झूठे आरोप लगाना अनुचित है.

अपनी लड़ाई स्वयं लड़े : रामलाल शर्मा कहां कि भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस की अंदरूनी कलह से कोई मतलब नहीं है, लेकिन दोनों ही नेता चाहे फिर गहलोत हो या फिर पायलट बीजेपी को ढाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इनका युद्ध, लड़ाई, संघर्ष सब वर्चस्व के लिए हो रहा है. हमारी सलाह यही है कि दोनों नेता अपनी लड़ाई स्वयं लड़े इसमें बीच में बीजेपी को घसीटने की आवश्यकता नहीं है. जनता सब समझ रही है कि पिछले साढ़े तीन साल से दोनों नेता क्यों लड़ रहे हैं. इनकी लड़ाई वर्चस्व की और मुख्यमंत्री की कुर्सी की है.

जिसके पेट दर्द उसका इलाज कराए : राम लाल शर्मा ने कहा कि सीएम गहलोत के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार को बचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने साथ दिया. शर्मा ने कहा कि जिसके पेट में दर्द है, जहां उसका इलाज हो सकता है वहां जाए. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री को दाल बना रहे हैं, वो गलत है. ये वही अशोक गहलोत जिन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के समय कथित घोटाले की बात करके 2003 से लेकर 2008 तक कार्यकाल जांच कराने के लिए मथुरा आयोग बनाया था, यह वही अशोक गहलोत है जिन्होंने संगीन आरोप लगाते हुए राज्यपाल तक यात्रा निकाली और राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. अब यह कहना कि वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई, यह गलत और अनुचित है.
दबाव की राजनीति हो रही है : रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में किस्सा कुर्सी का चल रहा है, कुर्सी के लिए लड़ाई हो रही है, लेकिन ये आपसी लड़ाई खुद लड़ नहीं पा रहे हैं इसलिए बीजेपी को ढाल बनाने कोशिश कर रहे हैं. पहले भी मानेसर में जाकर बैठे थे तो उनका अपना स्वार्थ था और अपनी पार्टी पर दबाव बनाया गया था. उस समय दबाव बनाकर कई विधायकों को मंत्री बनाया गया. अब उसी तरह से बीजेपी को फिर ढाल बनाकर लड़ाई लड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ये राजस्थान की जनता सब जानती है, किसने कितना जनता के लिए काम किया, ये सब समझती है. अब जनता गुमराह होने वाली नहीं है.

पैसे किस विधायक ने लिए उसे पार्टी से निष्कासित करे : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर शर्मा ने कहा कि अगर आपको लगता है कि किसी विधायक ने पैसे लिए हैं तो फिर तत्काल प्रभाव से उन्हें उन सबूतों के आधार पर एफआईआर दर्ज करानी चाहिए. ऐसे विधायक जिन्होंने पैसे लिए तो उनको तत्काल प्रभाव से पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करना चाहिए. कार्यवाही नहीं करोगे सिर्फ आरोप लगाओगे तो राजनीति में ऐसा ही चलता है. प्रदेश की जनता सब समझ रही है. आपकी अंदरूनी कलह का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ने की कोशिश गलत है.

जनता को भ्रमित करने के लिए : पूर्व की सरकार के घोटालों की जांच की मांग को लेकर अब सचिन पायलट अजमेर से जयपुर तक यात्रा निकालने जा रहे हैं. इस यात्रा पर रामलाल शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि सचिन पायलट की यात्रा सिर्फ और सिर्फ जनता को भ्रमित करने के लिए निकाली जा रही है. किस तरह से जनता की सहानुभूति उनको मिले उसकी कोशिश है. सचिन पायलट लगातार आरोप लगा रहे हैं. लेकिन प्रदेश की जनता है जिसने इस शासन के साढ़े 4 साल देखे हैं. कांग्रेस की कथनी और करनी में क्या अंतर है उसको देखा है. किस तरह से उनके आपसी झगड़े के बीच आम जनता को उसका खामियाजा उठाना पड़ा है उसको जनता ने देखा है इसलिए अब जनता भ्रमित होने वाली नहीं है.

ये कहा पायलट ने : बता दें कि पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से 2 दिन पहले धौलपुर में जनसभा के दौरान अपने ही विधायकों पर सरकार गिराने के लिए करोड़ो रुपए लेने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा था कि अशोक गहलोत की नेता पूर्व कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी नहीं बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य है , इसलिए वह अपने भाषण में वसुंधरा राजे की तारीफ कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.