ETV Bharat / state

वक्फ की संपत्तियों पर अतिक्रमण के खिलाफ भाजपा का फूटा गुस्सा, वक्फ बोर्ड के ऑफिस को किया बंद

author img

By

Published : May 15, 2023, 2:20 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने सोमवार को वक्फ बोर्ड दफ्तर के बाहर धरना देकर अपनी विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं मोर्चे के पदाधिकारियों ने वक्फ बोर्ड कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर नारेबाजी की.

जयपुर. प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने वक्फ की संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण पर गहलोत सरकार को घेरा है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने आज वक्फ बोर्ड के दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं वक्फ बोर्ड के चेयरमैन की गैरमौजूदगी से नाराज मोर्चे के पदाधिकारियों ने दफ्तर के ताला पर लगाने की कोशिश की. हालांकि सुरक्षा में तैनात जवानों की मौजूदगी के चलते ताला तो नहीं लगा, लेकिन कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर जमकर नारेबाजी की. प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने वक्फ संपत्तियों पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाने की मांग की. मोर्चे में नाराजगी है कि इस पूरे मामले को लेकर सीएम, मंत्री, अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन उनरी मांगों को लगातार नजरअंदाज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश में गहलोत सरकार बनने के बाद अल्पसंख्यक समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है.

739 बेशकीमती वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण : भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने बताया कि प्रदेश भर में 739 बेशकीमती वक्फ संपत्तियों पर अतिक्रमण हो रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद भी वक्फ बोर्ड अतिक्रमण हटाने से पीछे हट रहा है. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री, मंत्री, अधिकारियों को कई बार लिखित शिकायत दी गई. इसके बाद भी बेशकीमती वक्फ संपत्तियों पर लगातार अतिक्रमण जारी है. उन संपत्तियों पर से वक्फ बोर्ड अतिक्रमण हटाने में नाकामयाब रहा है. इसी के विरोध में बोर्ड कार्यालय का घेराव करके जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने और कोर्ट के आदेशों का पालन कराने की मांग की गई है. सादिक खान ने बताया कि हालत ये है कि वक्फ बोर्ड चेयरमैन यहां से गायब है, मंत्री गायब हैं, फिर कौन सुनवाई करेगा. इसी मजबूरीवश हमने यहां विरोध प्रदर्शन किया है ताकि मुस्लिम समाज को पता लगे कि अशोक गहलोत सरकार मुस्लिमों के खिलाफ है और आने वाले विधान सभा चुनाव में सबक सिखाए.

मुस्लिमों को वोट लिए लेकिन काम नहीं किया : भाजपा अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि राजस्थान में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी को भूमाफियाओं ने कब्जा रखी है. कांग्रेस ने मुस्लिम वोटर के जरिए राज तो करना चाहती है, लेकिन उनके अधिकारों की सुरक्षा नहीं कर पा रही है. अगर इन अतिक्रमण से वक्फ बोर्ड की जमीनों को मुक्त करावा दिया जाए तो इससे होने वाली आय से समाज के लिए कई अच्छे काम किये जा सकते हैं. परंतु गहलोत सरकार तो सिर्फ और सिर्फ वोटों की राजनीति करती है. लेकिन अब ये समाज समझ चुका है कि कांग्रेस ने सिर्फ मुस्लिम समाज को अपने राजनीतिक फायदे के लिए ही इस्तेमाल किया है.

पढ़ें पीएम मोदी की हत्या की साजिश के आरोप में कांग्रेस नेता रंधावा पर दर्ज होगा मुकदमा

चुनाव में दिखेगा असर : प्रदेश महामंत्री हमीद खान मेवाती हमने पहले ही सरकार को चेताया था कि हम अपनी मांगों को लेकर वक्फ बोर्ड के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, लेकिन चेयरमैन ने विरोध को देखते हुए यहां से चले गए. वो हमारे सवालों का जवाब नहीं देना चाहते थे, अधिकारी मिलने से बच रहे है. इसलिए हमें मजबूर होकर गेट बंद करना पड़ा ताकि सरकार को इस बात का अहसास हो कि आज गेट बंद हुआ है. यदि उनकी बात नहीं सुनी गई तो आने वाले समय में अल्पसंख्यक समाज उनके रस्ते भी बंद करेगा. मेवाती ने कहा कि ये विरोध यहीं खत्म नहीं होगा जब तक सरकार अतिक्रमण नहीं हटा देती तब तक ये विरोध जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.