ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: बीजेपी की दूसरी लिस्ट में भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दबदबा, 10 महिलाओं को मिला टिकट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 5:18 PM IST

Second list of BJP candidates
बीजेपी की दूसरी लिस्ट

बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दबदबा देखने को मिला. 83 नामों की इस लिस्ट में ज्यादातर पुराने चहरों को मौका दिया गया है. इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है, जबकि 8 सिटिंग विधायकों के टिकट काट दिए गए.

जयपुर. भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जारी कर दी है. इसमें 83 प्रत्याशियों के नामों घोषणा की गई है. इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का दबदबा देखने को मिला. राजे के समर्थकों में कमोबेश सभी को टिकट मिला है. हालांकि इस सूची में महिलाओं भी मौका मिला है. 83 नामों की इस सूची में 10 महिलाओं को टिकट दिया गया है. खास बात है कि पार्टी ने ज्यादातर नामों को रिपीट किया है. हालांकि 8 मौजूदा विधायकों के टिकट भी काटे गए हैं.

8 विधायकों के कटे टिकट: वैसे तो बीजेपी ने अपनी 83 नामों की सूची में कमोबेश सभी पुराने उम्मीदवारों को फिर मौका दिया है. लेकिन इसमें जो सबसे चौंकाने वाली बात है वो बात यह है कि 8 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं जबकि दो विधायकों की जगह बदली गई है. पार्टी ने जोधपुर से सूर्यकांता व्यास, सांगानेर से अशोक लाहोटी, सूरजगढ़ से सुभाष पूनिया, घाटोल से हरेन्द्र नीनामा, बड़ी सादड़ी से ललित ओस्तवाल, चित्तौड़गढ़ से चन्द्रभान आक्या, नागौर से मोहनराम चौधरी, मकराना से रुपाराम मुरावतिया का टिकट काटा है, जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को चुरू की जगह तारानगर भेजा है. वहीं विद्याधर नगर से सीट कटने के बाद नाराज चल रहे भैरोसिंह शेखवात के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें: Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट

वसुंधरा का दबदबा: बीजेपी की दूसरी सूची में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का दबदबा देखने को मिला. बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे के अलावा उनके समर्थक कालीचरण सराफ, प्रताप सिंघवी, कैलाश वर्मा, सिद्धी कुमारी, मंजू बाघमार, संतोष अहलावत, सामाराम गरासिया, गोविंद प्रसाद, कालूराम मेघवाल, नरेंद्र नागर, बिहारीलाल बिश्नोई, कैलाश मीणा, अनिता भदेल, श्रीचंद कृपलानी, पुष्पेन्द्र सिंह, नरपत राजवी, ओटाराम देवासी, संतोष बावरी, गोपीचंद मीणा, छगन सिंह, शोभा चौहान, अभिषेक मटौरिया, जगसीराम कोली, रामस्वरूप लांबा, मानसिंह किनसरिया, गुरदीप शाहपीणी को टिकट दिया गया है.

पढ़ें: Rajasthan: कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, गहलोत, पायलट, डोटासरा समेत 31 पुराने चेहरों को किया रिपीट

इन महिलाओं को मौका: बीजेपी की पहली 41 नामों की सूची में सिर्फ 4 महिलाओं को जगह मिल पाई थी. इस बार 83 नामों में 10 महिलाओं को मौका मिला है. जिसमें वसुंधरा राजे, सिद्धी कुमारी, अनिता भदेल, मंजू बाघमार, संतोष अहलावत, शोभा चौहान, ज्योति मिर्धा, दीप्ती माहेश्वरी, संतोष बावरी और सुमित भींचर को टिकट दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.