ETV Bharat / bharat

Rajasthan : कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, गहलोत, पायलट, डोटासरा समेत 31 पुराने चेहरों को किया रिपीट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 21, 2023, 2:36 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 4:17 PM IST

दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक के बाद शनिवार को राजस्थान कांग्रेस की पहली सूची जारी कर दी गई. इस सूची में 33 नाम शामिल हैं. इनमें 31 चेहरे रिपीट किए गए हैं.

Rajasthan Congress Second List
Rajasthan Congress Second List

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर लंबी बैठकों और मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस ने शनिवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में पार्टी ने 33 नामों पर मुहर लगाई है. इस सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी, अशोक चांदना समेत 31 वही पुराने चेहरे हैं, जिन्हें 2018 में भी टिकट दिया गया था. इनमें केवल एक चेहरा रमिला खड़िया है, जिन्हें कुशलगढ़ से टिकट दिया गया है, जो एकमात्र निर्दलीय विधायक थीं. यहां भी पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी उतारने की जगह शरद यादव की पार्टी को टिकट गठबंधन में दिया था.

ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने एक तरह से आज जारी कि गई सूची में सभी नाम दोहरा दिए हैं. केवल एक नाम ललित यादव का है जो मुंडावर से पिछले चुनाव में बसपा से प्रत्याशी थे. सूची में खास बात यह है की गहलोत सरकार में मंत्री रहे केवल पांच विधायकों को ही पहली सूची में टिकट दिया गया है.

स्पीकर समेत इन मंत्रियों को पहली सूची में टिकट

  1. सरदारपुरा से अशोक गहलोत
  2. नाथद्वारा से सीपी जोशी
  3. अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली
  4. सिकराय से ममता भूपेश
  5. हिंडोली से अशोक चांदना
  6. बागीदौरा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय

गहलोत, सीपी जोशी को छोड़ सभी चेहरे 70 से कम उम्र केः पहली सूची में जिन चेहरों पर कांग्रेस पार्टी ने दांवा खेला है, उनमें केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सीपी जोशी ही ऐसे नेता हैं, जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है. इन दोनों नेताओं को छोड़ बाकी सभी नेता 70 साल से कम उम्र के हैं.

  • राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की पहली सूची। pic.twitter.com/tOyTHUM2TN

    — Congress (@INCIndia) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ेंः Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा की दूसरी सूची में 8 विधायकों के कटे टिकट, राजवी को चित्तौड़गढ़ से मिला मौका, विश्वराज नाथद्वारा से मैदान में

बसपा से कांग्रेस में आए एक भी नेता का नाम नहींः कांग्रेस पार्टी को बीते चुनाव में निर्दलीय तौर पर जीतकर आए 13 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन दिया था. इन 13 निर्दलीय विधायकों में से कांग्रेस पार्टी ने केवल एक रमिला खड़िया को कुशलगढ़ से टिकट दिया है, बाकी 12 निर्दलीय विधायकों के नाम इस सूची में शामिल नहीं हैं. इसके साथ ही बसपा से कांग्रेस में आए 6 विधायकों में से राजेंद्र गुढ़ा अपना रास्ता बदल चुके हैं, लेकिन बाकी बचे पांच विधायकों वाजिब अली, दीपचंद खेरिया, लाखन सिंह और संदीप कुमार के टिकट भी पहली सूची में शामिल नहीं हैं. इस सूची में खास बात यह है की साल 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़कर दूसरे नंबर पर रहे ललित यादव को इस बार कांग्रेस पार्टी ने मुंडावर से अपना प्रत्याशी बनाया है.

पहली सूची में 27 प्रतिशत महिलाएंः कांग्रेस पार्टी ने जो पहली सूची जारी की है, उसमें 27 प्रतिशत महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. आज जिन महिलाओं को टिकट दिया गया है, उनमें कृष्णा पूनिया ,रीटा चौधरी, अर्चना शर्मा, ममता भूपेश, मंजू देवी, दिव्या मदेरणा, मनीषा पवार , प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ओर रमिला खड़िया शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी ने अपनी पहली सूची में 33 में से 9 महिलाओं को टिकट दिया है.

पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election 2023 : हाड़ौती में प्रताप सिंह सिंघवी को मिली 6 बार सफलता, ललित किशोर और जगन्नाथ वर्मा भी लगातार 5 बार रहे विजयी

इन वर्तमान विधायकों को दिया गया टिकट : सरदारपुरा से अशोक गहलोत, टोंक से सचिन पायलट, लक्ष्मणगढ़ से गोविंद सिंह डोटासरा, अलवर ग्रामीण से टीकाराम जूली, सिकराय से ममता भूपेश, हिंडोली से अशोक चांदना, नोहर से अमित चाचान, कोलायत से भंवर सिंह भाटी, सादुलपुर से कृष्णा पूनिया, सूरजगढ़ से मनोज मेघवाल, मंडावा से रीटा चौधरी, विराटनगर से इंद्राज सिंह गुर्जर, मुंडावर से ललित कुमार यादव, सवाई माधोपुर से दानिश अबरार को टिकट दिया गया है.

इसी तरह लाडनूं से मुकेश भाकर, डीडवाना से चेतन डूडी, जायल से मंजू देवी मेघवाल, डेगाना से विजयपाल मिर्धा, परबतसर से रामनिवास गावड़िया, ओसियां से दिव्या मदेरणा, जोधपुर से मनीषा पवार, लूणी से महेंद्र विश्नोई, बायतु से हरीश चौधरी, वल्लभनगर से प्रीति गजेंद्र शक्तावत, डूंगरपुर से गणेश घोघरा, बागीदौरा से महेंद्रजीत सिंह मालवीय, प्रतापगढ़ से रामलाल मीणा, भीम से सुदर्शन सिंह रावत, नाथद्वारा से सीपी जोशी को टिकट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट

ऐसे नाम जो विधायक नहीं थे, लेकिन टिकट हुआ रिपीट : इनके अलावा मांडलगढ़ से विवेक धाकड़, मालवीय नगर से डॉ. अर्चना शर्मा, सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज को टिकट दिया गया है. वहीं, कुशलगढ़ से रमिला खड़िया को टिकट दिया गया है, जो एकमात्र निर्दलीय विधायक थीं. पार्टी की ओर से बताया गया कि सभी नाम सर्वे रिपोर्ट के आधार पर फाइनल हुए हैं. दरअसल, दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को फाइनल किया गया. वहीं, स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य सचिन पायलट शामिल हुए. जिनसे उम्मीदवारों के नामों पर आए सुझावों पर विस्तार से चर्चा के बाद आखिरकार पहली सूची जारी की गई.

Last Updated :Oct 21, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.