ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : भाजपा की दूसरी सूची में 8 विधायकों के कटे टिकट, राजवी को चित्तौड़गढ़ से मिला मौका, विश्वराज नाथद्वारा से मैदान में

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 3:57 PM IST

Updated : Oct 21, 2023, 7:33 PM IST

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है. इस सूची में 83 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. खास बात यह है कि इस सूची में पार्टी ने मौजूदा 8 विधायकों के टिकट काटे हैं. साथ ही नरपत सिंह राजवी की सीट में बदलाव करते हुए, उन्हें चित्तौड़गढ़ से मैदान में उतारा है. वहीं, हाल में भाजपा में शामिल हुए मेवाड़ पूर्व राजघराने के सदस्य विश्वराज सिंह को नाथद्वारा से टिकट दिया है.

BJP replaced 8 MLAs in Its Second List
भाजपा की दूसरी सूची में 8 विधायकों के कटे टिकट

जयपुर. भाजपा की ओर से जारी दूसरी सूची में अटकलें और कयासों को विराम लगाते हुए किसी भी केंद्रीय मंत्री या सांसद को स्थान नहीं दिया गया है. वहीं, पहली सूची के विवाद के बाद दूसरी सूची में सभी गुटों को साधने की कोशिश भी नजर आई है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एक बार फिर झालरापाटन से मैदान में होंगी. वहीं, नरपत सिंह राजवी चित्तौड़गढ़ से अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसके अलावा 10 महिला प्रत्याशियों को इस सूची में स्थान दिया गया है, जबकि भाजपा की सदस्यता लेने वाले दिग्गज राजनीतिक परिवारों को भी दूसरी सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में भाजपा ने जिताऊ और मौजूदा विधायकों या प्रत्याशियों को ही तरजीह दी है.

इन नए चेहरों को मौका : भाजपा की दूसरी सूची में मेवाड़ राज परिवार के सदस्य विश्वराज सिंह नाथद्वारा से मैदान में उतरेंगे, तो वहीं, मौजूदा विधायक मोहन राम चौधरी की जगह कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाली पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा नागौर से चुनावी ताल ठोकते हुए नजर आएंगी. मकराना से पूर्व विधायक श्रीराम भींचर की जगह उनकी पुत्रवधू सुमिता भींचर को मैदान में उतारा गया है. सूरसागर से सूर्यकांता व्यास की जगह देवेंद्र जोशी भाजपा की ओर से प्रत्याशी होंगे. धौलपुर से शिवराम कुशवाहा शोभा रानी की ओर से भीतर घात किए जाने के बाद भाजपा के प्रत्याशी होंगे. बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास मैदान में होंगे.

  • #WATCH | Rajasthan: Narpat Singh Rajvi, BJP candidate from Chittorgarh Assembly constituency says, "As a worker of the party, I will fulfil the responsibility assigned to me... BJP will form the govt in the state..." pic.twitter.com/U5g1J1J4Jq

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें. Rajasthan BJP Second List : भाजपा की दूसरी लिस्ट जारी, 83 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर, झालरापाटन से वसुंधरा राजे को टिकट

10 महिलाओं को दिया टिकट : भाजपा की दूसरी सूची में किसी सांसद का नाम नहीं है, जबकि 10 महिलाओं को यहां मौका दिया गया है. एक बार फिर सूरजगढ़ पर पार्टी ने संतोष अहलावत को टिकट देकर भरोसा जताया है. जैसी चर्चा थी, उसे खारिज करते हुए पार्टी ने सूरसागर से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के नाम पर अटकलें को दरकिनार करते हुए सूर्यकांता व्यास की जगह देवेंद्र जोशी को टिकट दी है. नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ एक बार फिर चूरू में सीट बदलते हुए नजर आएंगे. वे जिला मुख्यालय की जगह तारानगर से मैदान में होंगे, जबकि हरलाल सहारण उनकी जगह चूरू से प्रत्याशी होंगे. जयपुर में दो और सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा करते हुए मालवीय नगर से कालीचरण सर्राफ को एक बार फिर मौका दिया गया है, जबकि सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उनकी जगह भजनलाल शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. उदयपुर शहर से ताराचंद जैन गुलाबचंद कटारिया के स्थान पर मैदान पर होंगे, उनके लिए कटारिया लंबे समय से सिफारिश कर रहे थे.

डीग-कुम्हेर से शैलेश सिंह प्रत्याशी : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में डीग-कुम्हेर विधानसभा से शैलेश सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है. शैलेश सिंह साल 2018 में भी बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ चुके हैं, जिन्हें मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने 8 हजार वोटों से हराया था. शैलेश सिंह साल 2008 से बीजेपी में शामिल हुए. साल 2018 में बीजेपी पार्टी से डीग कुम्हेर विधानसभा से चुनाव लड़े और दूसरे स्थान पर आकर 8 हजार 218 वोटों से हार गए.

पढे़ं. Rajasthan : कांग्रेस ने 33 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी, गहलोत, पायलट, डोटासरा समेत 32 पुराने चेहरों को किया रिपीट

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में 8 विधायकों के टिकट काटे

  1. सूर्यकांता व्यास - सूरसागर से
  2. अशोक लाहोटी - सांगानेर से
  3. सुभाष पूनिया- सूरजगढ़ से
  4. हरेन्द्र नीनामा - पीपलखूंट से
  5. ललित ओस्तवाल- बड़ी सादड़ी से
  6. चन्द्रभान आक्या- चित्तौड़गढ़ से
  7. मोहनराम चौधरी - नागौर से
  8. रुपाराम मुरावतिया - मकराना से
Last Updated :Oct 21, 2023, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.