ETV Bharat / state

Rajasthan assembly Election 2023 : RLP की दूसरी सूची जारी, 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 8:27 PM IST

Rajasthan assembly Election 2023
RLP Second List

Rajasthan assembly Election 2023 राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बुधवार को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.

जयपुर. विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में अपनी जगह बना रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इसके साथ ही पीपल्स ग्रीन पार्टी ने भी अपने 38 प्रत्याशियों की घोषणा की.

RLP की दूसरी सूची : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने आज अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें निवाई से प्रहलाद नारायण बैरवा, देवली-उनियारा से विक्रम सिंह गुर्जर, पुष्कर से अशोक सिंह रावत, मसूदा से सचिन जैन सांखला, डीग-कुम्हेर से मनुदेव सिनसिनी, जमवारामगढ़ से डॉक्टर रमेश सोलंकी, नीमकाथाना से राजेश कुमार, दूदू से हनुमान प्रसाद बैरवा, कोटपूतली से सतीश कुमार, दातारामगढ़ से महावीर बिजनौरिया, लक्ष्मणगढ़ से विजयपाल सिंह बगड़िया को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले आरएलपी 10 उम्मदिवारों की घोषणा कर चुकी है.

पढ़ें. Rajasthan : कांग्रेस की 5वीं सूची जारी, 5 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, अब तक 156 उम्मीदवारों की हुई घोषणा

पीपल्स ग्रीन पार्टी ने 38 प्रत्याशियों की सूची जारी की : पीपल्स ग्रीन पार्टी की केन्द्रीय चुनाव चुनाव समिति ने भी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 38 प्रत्याशियों की सूची जारी की. पार्टी ने संगरिया से अनुप्रित कौर, नोखा से उम्मरदीन खिलजी, चूरू से लाल चंद स्वामी, रतनगढ़ से भवानी सिंह भाटी, सुजानगढ़ से शंकर लाल नायक, फतेहपुर से रणवीर गांवरिया, विराट नगर से ज्योति देवी गुर्जर, फुलेरा से नारायण लाल चौधरी, झोटवाड़ा से एडवोकेट जितेंद्र योगी, हवामहल से रेखा सिंह, बगरू से किरण वाल्मीकि, बस्सी से मालीराम नायक, मुंडावर से मातादीन शर्मा और बहरोड से एडवोकेट हेमंत शर्मा को मैदान में उतारा है.

इसी तरह थानागाजी से जितेंद्र शर्मा, अलवर रूरल से प्रदीप वर्मा, धौलपुर से माखन बघेल, बांदीकुई से मानसिंह गुर्जर, दौसा से बाबू लाल सैनी, सवाई माधोपुर से एडवोकेट उत्तम कृष्ण सोलंकी, मालपुरा से कमलेश चौधरी, ब्यावर से मिश्री काठात, डीडवाना से अर्जुन सिंह, मकराना से इम्तियाज गौड़, लोहावट से अजयपाल सिंह, सरदारपुरा से डॉ. सुरैया बेगम, शिव से सवाई सिंह, बाड़मेर से मस्साराम, सिवाना से शैतान सिंह राजपुरोहित, चौहटन से लूना राम मेघवाल, झाड़ोल से चरण सिंह गरासिया, उदयपुर से भूरी सिंह, खेरवाडा से राजेन्द्र मीणा, चौरासी से एडवोकेट शंकर लाल बामणिया, आसींद से पारस साहू, डग से मोहन वर्मा, झालरापाटन से पवन मेहर को अपना प्रत्याशी घोषित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.