ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: मंत्री चांदना ने लगवाए 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे, कहा- जन-जन मांग रहे यही मन्नत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 5:51 PM IST

Updated : Sep 1, 2023, 7:29 PM IST

Slogan of Gehlot government for the fourth time
Slogan of Gehlot government for the fourth time

दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के कार्यक्रम के दौरान मंत्री अशोक चांदना ने जनता के बीच खड़े होकर 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे लगवाए. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहली बार ऐसा है कि जन-जन की आवाज आ रही है कि चौथी बार गहलोत सरकार बनें.

मंच से लगवाए 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे

जयपुर. राजस्थान में बीते कई महीनों से 'चौथी बार गहलोत सरकार' के नारे लग रहे थे, हालांकि यह नारे पिछले दो महीने से बंद थे, लेकिन जब से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी राजनीतिक यात्राएं वापस शुरू की हैं तब से एक बार फिर वही नारे सुनाई देने लगे हैं. दूदू से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर तो यह नारे पहले भी लगाते रहे हैं, लेकिन आज मंत्री अशोक चांदना ने भी जनता के बीच खड़े होकर यही नारा लगाया.

दूदू में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के कार्यक्रम के दौरान बाबूलाल नागर ने कहा कि दूदू जिले के 1700 लोग तो महाकालेश्वर उज्जैन मंदिर जाकर भगवान से इस बात की मन्नत कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को 250 मुस्लिम हाजी अली मुंबई में इसी मन्नत के साथ जाएंगे और 13 सितंबर को 1200 लोग रामदेवरा जैसलमेर इस मन्नत को लेकर जा रहे हैं कि अशोक गहलोत चौथी बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बनें. बाबूलाल नागर ने तो मंच से ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बात की अपील की कि जब 13 सितंबर को 1200 लोग रामदेवरा जाएं तो उन्हें अपना मार्गदर्शन देने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी आएं.

पढ़ें. जिसने जहर खाया वो मरेगा, किसान नहीं डरते ईडी, सीबीआई से, सरकार रिपीट होने पर बजेगी इनकी बैंड : गोविंद सिंह डोटासरा

जन-जन की यही आवाज : खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान में पहली बार ऐसा है कि जन-जन की यही आवाज है कि चौथी बार गहलोत सरकार बनें. उन्होंने भी सभा में यही नारे लगवाए. बता दें कि अब तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा इसे लेकर बड़े नेता लगातार जवाब देने से कतरा रहे हैं. हर नेता यही कहता नजर आ रहा है कि विधायक दल की बैठक के बाद ही यह तय होगा कि राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा ? खुले तौर पर राजस्थान में लग रहे इन नारों से साफ तौर पर यह संकेत मिल रहा है कि अब गहलोत समर्थक नेता सभाओं के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ताकत दिखा रहे हैं.

Last Updated :Sep 1, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.