ETV Bharat / state

राजस्थान में सियासी दिग्गजों का जमावड़ा, पाली में गरजेंगे PM मोदी तो प्रियंका जहाजपुर में भरेंगीं हुंकार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 20, 2023, 12:14 PM IST

Election tour of BJP central leaders in Rajasthan
राजस्थान में बीजेपी के केंद्रीय नेताओं का चुनावी दौरा

'मिशन राजस्थान' के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में राजनेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में सोमवार और मंगलवार को बीजेपी-कांग्रेस के अलावा अन्य पार्टियों के केंद्रीय नेताओं का राजस्थान में जमावड़ा रहेगा. पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी, खड़गे, मायावती सहित कई केंद्रीय नेताओं का प्रदेश में दौरा रहेगा.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. इस बीच बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने जहां राजस्थान में डेरा डाल दिया है, तो वहीं कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता भी लगातार प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों में भाग ले रहे हैं और सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. सोमवार और मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई दिग्गज भाजपा नेताओं के साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती व दुष्यंत चौटाला का राजस्थान दौरा है. ये सभी नेता रैली और रोड शो के जरिए चुनावी हवा को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.

सियासी रण में गरजेंगे ये स्टार प्रचारक : मरुधरा के रण में बीजेपी के 12 से ज्यादा नेता राजस्थान में डेरा डाले हुए हैं. कुछ नेता राजस्थान में ठहरे हुए तो कुछ हर दिन सभाओं के लिए राजस्थान पहुंच रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की सभाएं और दौरे लगभग हर दिन बन रहे हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान में लगातार चुनावी सभाएं कर रहीं हैं.

पढ़ें : भाजपा-कांग्रेस को छोटी पार्टियां दे रहीं चुनौती! 2018 में 14 सीटों पर हुए थे काबिज, इन क्षेत्रों में दिखा रहे मजबूती

पीएम मोदी और अमित शाह दो दिन राजस्थान में : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को बीकानेर में और 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो करेंगे. इस दौरान बीकानेर में नो फ्लाइंग जोन रखा गया है, साथ ही धारा 144 लागू की गई है. 20 नवंबर को सुबह 10:30 बजे वो पाली के ओम आश्रम जाडन और दोपहर 1:30 हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांधी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम से नए बने पाली संभाग की 13 विधानसभा सीटों पर प्रभाव नजर आएगा. प्रधानमंत्री की सभा की सुरक्षा में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. वहीं बीस मेटल डिटेक्टर से गुजरने के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके बाद शाम 4 बजे वो बीकानेर में रोड शो करेंगे. इसी तरह से 21 नवम्बर को सुबह 10:30 बजे अंता बारां की अनाज मंडी में, दोपहर 12 बजे कोटा के दशहरा मैदान में, दोपहर 2 बजे सिद्धार्थ सिटी करौली में जनसभा को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, शाम 4 बजे वे जयपुर के चार दिवारी क्षेत्र में रोड शो करेंगे.

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath का राजस्थान प्रवास कार्यक्रम।

    दिनांक - 20 नवंबर 2023 pic.twitter.com/xEyz9enPRM

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अमित शाह इन जगहों पर करेंगे आम सभा: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 21 नवंबर को सुबह 11 बजे किशनगढ़ बांस, तिजारा, मुंडावर और बानसूर में आम सभा करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे नीम का थाना में उनकी आम सभा होगी. शाम 4 बजे वो सवाई माधोपुर में रोड शो करेंगे. इसके बाद 22 नवंबर को सुबह जैतारण में 1 बजे और 2:30 बजे रानीवाड़ा में आम सभा करेंगे. वहीं, शाम 4 बजे वो सिरोही में रोड शो करेंगे. 23 नवंबर को सुबह 10:30 पर निंबाड़ा और 1:30 पर सांगानेर में उनका रोड शो कार्यक्रम प्रस्तावित है.

पढ़ें : 'PM मोदी की मनगढ़ंत बातों का मेरे पास कोई जवाब नहीं', लाल डायरी मुद्दे पर बोले वैभव गहलोत

जेपी नड्डा आज उदयपुर में : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को उदयपुर में रोड शो करेंगे. इससे पहले दोपहर 1 बजे वो राजसमंद में आम सभा करेंगे. 21 नवंबर को सुबह 11 बजे धोद और दोपहर 1 बजे फतेहपुर में आमसभा करेंगे. वहीं, दोपहर 3 बजे श्रीडूंगरगढ़ में वो आमसभा को संबोधित करते नजर आएंगे. 22 नवम्बर को वो सुबह 11 बजे दांतारामगढ़ और दोपहर 1 बजे बामनवास में आमसभा करते दिखेंगे.

जयपुर इलाके के दौरे पर रहेंगे सीएम योगी : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान में चार जनसभाएं जयपुर, दौसा, भरतपुर और अलवर में करेंगे. सुबह 11 बजे वो आमेर विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे लालसोट में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वो जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 2:15 बजे बड़ोदामेव रामगढ़ अलवर में, नगर विधानसभा क्षेत्र के सीकरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

पढ़ें. हाड़ौती की 17 सीटों को साधने कल आएंगे PM मोदी, बारां और कोटा में करेंगे जनसभा

हिमंत बिस्वा रहेंगे जयपुर और भरतपुर दौरे पर : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जोधपुर दौरे पर रहेंगे. शाम 5 बजे सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन शामिल होंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी आज राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. वे जयपुर और भरतपुर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे. दोपहर 12 बजे नदबई में और दोपहर 1:30 बजे जमवा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आंधी में वो जनसभा को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगीं. शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के खेजरला और बांदीकुई में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में वो रोड शो करेंगीं.

राजे की चार सभाएं : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सोमवार को प्रदेश में 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगीं. राजे सुबह 11:15 बजे कुशलगढ़ और 12:50 बजे पीपलखूंट में जनसभा को संबोधित करेंगीं. इसके बाद मुगना गांव में पहुंचकर वो धरियावद प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करती नजर आएंगीं. उनका शाम 5 बजे गुलाबपुरा में जनसभा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य नेताओं के भी आज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो और आमसभाओं का कार्यक्रम हैं.

  • भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती @VasundharaBJP के प्रवास कार्यक्रम।

    दिनांक - 20 नवंबर 2023 pic.twitter.com/9kD1gn5Ytc

    — BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खड़गे और प्रियंका गांधी का ये है कार्यक्रम : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज दोपहर 12 बजे अनूपगढ़ में सभा करेंगे. इसके बाद दोपहर 2 बजे हनुमानगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेगे. दोपहर 02:15 बजे वे सूरतगढ़ हवाई पट्टी से दिल्ली रवाना होंगे. वहीं प्रियंका गांधी भी आज जहाजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर के समर्थन में पंडेर कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. पंडेर में सीएम गहलोत और सचिन पायलट भी मौजूद रहेंगे. पंडेर में जहाजपुर प्रत्याशी धीरज गुर्जर के समर्थन में सावर चौराहे के नजदीक आमसभा का आयोजन होगा. सुबह करीब 11.15 प्रियंका गांधी, गहलोत और पायलट के पंडेर पहुंचने का कार्यक्रम है.

पढ़ें : लाल डायरी के पन्ने खुलते ही गहलोत के फ्यूज उड़ जाते हैं, भाजपा सरकार बनते ही आउट करेंगे भ्रष्टाचारियों को: पीएम मोदी

मायावती व दुष्यंत चौटाला भी आएंगे राजस्थान : राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती भी आज दौरे पर रहेंगी. मायावती दोपहर 12:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी. वे एयरपोर्ट से सीधा खेतड़ी के लिए रवाना होंगी, जबकि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला आज नीमकाथाना में जेजेपी पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में नेहरू पार्क में जनसभा को संबोधित करेंगे. दुष्यंत चौटाला के दोपहर 2:30 बजे पहुंचने का कार्यक्रम है. वे पार्टी के प्रत्याशी रघुवीर सिंह तंवर के समर्थन में प्रचार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.