ETV Bharat / state

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ 88 साल की उम्र में बुजुर्ग का कदमताल, जानिए कौन हैं करुणा प्रसाद मिश्र

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 12:39 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 1:55 PM IST

Bharat Jodo Yatra
राहुल गांधी के साथ 88 साल की उम्र में बुजुर्ग का कदमताल

राहुल गांधी का सफर भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi in Alwar) में अलसुबह शुरू हो जाता है . उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच जहां लोग सड़क पर निकलने से पहले कई दफा सोचते हैं, मिश्र लाठी को सहारा बनाकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ जाते हैं. करूणा प्रसाद भारत जोड़ने के मंत्र के साथ उज्जैन से राहुल गांधी के साथ चलने लगे थे और अब उनकी ख्वाहिश है कि वे कश्मीर जाकर श्रीनगर में लालचौक पर तिरंगे को फहराएं.

राहुल गांधी के साथ 88 साल की उम्र में बुजुर्ग का कदमताल

जयपुर. राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के अलवर में (Bharat Jodo Yatra in Alwar) चल रही है. बुधवार से राहुल का कारवां हरियाणा में दाखिल हो जाएगा. दो हफ्ते से ज्यादा वक्त में कई सियासी चेहरों ने राहुल के साथ कदमताल किया, तो चर्चित चेहरों को भी इस यात्रा का हिस्सा बनते हुए देखा गया. इन सब चेहरों में बच्चे , महिलाएं , युवा और बुजुर्ग शामिल रहे.

Bharat Jodo Yatra
88 साल की उम्र में बुजुर्ग का कदमताल

राजस्थान में इस कारवां के साथ चलते अट्ठासी वर्षीय शख्स के कदम अलग ही छाप छोड़ गये. यह शख्स है मध्य प्रदेश के रहने वाले करुणा प्रसाद मिश्र. हाथ में लाठी लिये पैदल चलते मिश्र का यात्रा के दौरान हर कोई मुरीद हो गया. असल मायनों में वे भारत जोड़ो यात्रा के ब्रान्ड एम्बेसडर बनकर उभरे हैं और उनके इस सफर को हर कोई सोशल मीडिया पर बयां करना चाहता है.

पढ़ें- Rahul Gandhi in Alwar: राहुल गांधी ने बच्चों को सिखाया मॉर्शल आर्ट, देखें Video

उज्जैन से यात्रा में शामिल हुए और कश्मीर तक साथ जाएंगे: राहुल गांधी का सफर भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi in Alwar) में अलसुबह शुरू हो जाता है . उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के बीच जहां लोग सड़क पर निकलने से पहले कई दफा सोचते हैं, मिश्र लाठी को सहारा बनाकर अपनी मंजिल की ओर बढ़ जाते हैं. करूणा प्रसाद भारत जोड़ने के मंत्र के साथ उज्जैन से राहुल गांधी के साथ चलने लगे थे और अब उनकी ख्वाहिश है कि वे कश्मीर जाकर श्रीनगर में लालचौक पर तिरंगे को फहराएं. हालांकि उम्र का तकाजा देकर कई मर्तबा मिश्र की मदद के लिये नेताओं से लेकर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल मुसाफिर आगे आये. करुणा प्रसाद मिश्र के मन में महाकालेश्वर मंदिर में लिये संकल्प की धुन सवार थी कि कश्मीर पहुंचकर ही दम लिया जाएगा.

Bharat Jodo Yatra
राहुल गांधी के साथ करुणा प्रसाद मिश्र

ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra In Alwar: आज 13 किलोमीटर चलेंगे राहुल, कई जगह होगी नुक्कड़ सभा

जयपुर में राहुल गांधी के साथ मनाया 100 दिन की यात्रा का जश्न: राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर में आयोजित जलसे में करुणा प्रसाद मिश्र को अपने साथ लिया. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मिश्र के साथ एक तस्वीर भी डाली. इस बीच गुलाबी शहर की गुलाबी ठंड में सुनिधि चौहान के तरानों के दरमियान राहुल ने मिश्र को अपने बगल में बैठाया और शॉल ओढाकर स्नेह जाहिर किया. यात्रा में शामिल लोग बताते हैं कि मिश्र और कांग्रेस का रिश्ता छह दशक पुराना है.

Bharat Jodo Yatra
राहुल गांधी के साथ 88 साल की उम्र में बुजुर्ग का कदमताल

गांधी टोपी, हाथ में तिरंगा और देश को जोड़ने का सपना: यात्रा के दौरान वह राहुल गांधी के आगे अपनी छड़ी लेकर चलते हैं और ब्रेक टाइम में कैंप में बनी लाइब्रेरी में वक्त बिताते हैं. गांधी टोपी , हाथ में तिरंगा और देश को जोड़ने का सपनाकरुणा प्रसाद मिश्र का ख्वाब है कि भारत जोड़ो यात्रा का मकसद कामयाब हो जाये और गांधी के रास्ते पर भारत को दौड़ता हुआ वे देखें. अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी में भी उनका अंदाज गांधीमयी है . माथे पर गांधी टोपी पहने, हाथ में तिरंगा लिये और उम्मीदों के ख्वाबों के साथ वे राहुल गांधी की इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं. मिश्र का परिवार भी कोटा आया था और उनसे घर लौटने की गुजारिश की थी.

Last Updated :Dec 20, 2022, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.