ETV Bharat / state

हज यात्रियों के लिए खुशखबरी: हज के लिए अब जयपुर से मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानें कब से होगा संचालन

author img

By

Published : May 6, 2023, 7:00 AM IST

Updated : May 6, 2023, 8:42 AM IST

jaipur to madinah flight will start
jaipur to madinah flight will start

जयपुर एयरपोर्ट से 21 मई से हज उड़ानों का संचालन शुरू करेगा. एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से हज फ्लाइट्स का संचालन किया जायेगा. फ्लाइट्स का संचालन 21 मई से 6 जून तक होगा.

हज यात्रियों के लिए खुशखबरी

जयपुर. हज यात्रियों के लिए खुशी की खबर सामने आई है. हज के लिए अब जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सीधी फ्लाइट मिलेगी. 21 मई से हज फ्लाइट्स की शुरुआत होगी. 21 मई से 6 जून तक कुल 27 फ्लाइट संचालित होगी. एयर इंडिया की ओर से हज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन किया जाएगा. इस बार जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से हज फ्लाइट्स मदीना जाएंगी.

जयपुर एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक कोरोना के चलते पिछले 2 वर्ष से हज की फ्लाइट्स जयपुर के बजाय दिल्ली से संचालित हो रही थी, लेकिन इस बार हज की फ्लाइट्स 3 साल बाद जयपुर एयरपोर्ट से संचालित होंगी. हज की फ्लाइट्स इस बार सीधे मदीना जाएंगी. पिछले सालों में ये फ्लाइट्स जेद्दा जाती थी. यात्रा के इंतजामों को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन की सभी संबंधित सरकारी विभागों, अधिकारीयों और हज कमिटी के प्रतिनिधियों से लगातार बैठकों के दौर जारी है.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 21 मई 2023 से हज के लिए फ्लाइटो का संचालन होगा. हज के लिए फ्लाइट्स का संचालन एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर 21 मई से 6 जून तक होगा. 21 मई से 27 मई तक एक फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 11 बजे रवाना होकर दोपहर 1:55 बजे मदीना पहुंचेगी. 28 मई से 6 जून तक एक और फ्लाइट जयपुर से रोज सुबह 9:35 बजे रवाना होकर दोपहर 12:45 बजे मदीना पहुंचेगी. दो विमानों के जरिए 27 फ्लाइट का संचालन होगा. वहीं 3 से 24 जुलाई के बीच हज से वापसी की फ्लाइट संचालित होंगी.

पढ़ें : Hajj Yatra 2023: हज के लिए शुरू हुआ ऑनलाइन आवेदन, नहीं लगेगा कोई शुल्क

एयरपोर्ट प्रशासन प्रशासन की ओर से हज यात्रा को सुगम बनाने के लिए फ्लाइट्स का संचालन इस बार जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 से शुरू किया जाएगा. टर्मिनल 1 पर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किये जा रहे हैं. अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती, सीआईएसएफ की तैनाती, कस्टम और इमिग्रेशन से जुड़े काउंटर स्थापित करना, यात्रियों के पानी और खान-पान की व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर बैठने की और महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग से नमाज अदा करने की व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated :May 6, 2023, 8:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.