ETV Bharat / state

online fraud in Jaipur: गैस एजेंसी प्रतिनिधि बन खाते से उड़ाए 1.42 लाख रुपए, ठगी का मामला दर्ज

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 7:08 PM IST

online fraud in Jaipur by thug impostering as gas agency representative
online fraud in Jaipur: गैस एजेंसी प्रतिनिधि बन खाते से उड़ाए 1.42 लाख रुपए, ठगी का मामला दर्ज

जयपुर के रामगंज थाना इलाके में गैस एजेंसी प्रतिनिधि बन 1.42 लाख रुपए खाते से ट्रांसफर करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में गैस एजेंसी कर्मचारी बनकर ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आया है. ठग ने ग्राहक को फोन करके कहा कि मैं गैस एजेंसी से बोल रहा हूं, एक लिंक भेज रहा हूं, उस पर 9 रुपए ट्रांसफर कर दीजिए. लिंक पर क्लिक कर 9 रुपए पेटीएम करने के बाद अलग-अलग बार में करीब 1.42 लाख रुपए पीड़ित के खाते से गायब हो गए. आखिर में पीड़ित के पास 5 रुपये खाते में शेष होने का मैसेज आया तो ठगी का पता चला.

पीड़ित की रिपोर्ट पर रामगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. रामगंज थाने के सब इंस्पेक्टर घनश्याम के मुताबिक पीड़ित महिला रितिका जैन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जौहरी बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है. 28 मार्च को एक फोन आया था जिसने कहा कि मैं इंडियन गैस एजेंसी से बोल रहा हूं. मैं एक लिंक भेज रहा हूं. उस पर 9 रुपए ट्रांसफर कर दीजिए. आपका Add Comp करना है.

पढ़ेंः Fraud Case in Dausa : न कॉल आया न ओटीपी, खाते से उड़ाए 1 लाख रुपये, तीन गिरफ्तार

पीड़ित महिला ने लिंक पर क्लिक करके 9 रुपए का पेटीएम कर दिया. जिसके बाद 29 मार्च को पीड़ित महिला के बैंक खाते से अलग-अलग बार में करीब 1.42 लाख रुपए गायब हो गए. पहले 75 हजार रुपए, 24991 रुपए, 15 हजार रुपए, 27 हजार रुपए, 500 रुपए और 230 रुपए करके करीब 1.42 लाख रुपए गायब हो गए. 30 मार्च को पीड़ित के पास मोबाइल पर मैसेज आया कि उसके खाते में 5 रुपए शेष बैलेंस है.

पढ़ेंः Cyber Fraud In Alwar: व्यापारी के खाते से निकले 20 लाख, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

बैंक से जानकारी प्राप्त करने के बाद पीड़ित को ठगी का पता चला. 31 मार्च को पीड़ित ने बैंक में जाकर जानकारी ली, तो पता चला कि ट्रांजैक्शन यूपीआई से हुआ है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने लिंक भेज कर जानकारी प्राप्त करके ठगी करते हुए 1.42 लाख रुपए खाते से निकाल लिए. पुलिस के मुताबिक पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़ित के बैंक खाते की डिटेल्स भी निकाली जा रही है. वहीं पीड़ित के पास आए फोन नंबर की भी डिटेल्स कंगाली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.