ETV Bharat / state

राजस्थान में सीएम फेस पर बोले ओम माथुर, भाजपा का पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा चेहरा

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:19 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस (Rajasthan Assembly Election 2023) पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने बड़ा बयान दिया है. माथुर ने कहा कि राजस्थान में मैं सीएम की रेस में शामिल नहीं हूं, लेकिन प्रदेश में सीएम का चेहरा केंद्रीय पार्लियामेंट बोर्ड ही तय करेगा.

भाजपा के सीएम फेस पर ओम माथुर का बयान

जयपुर. राजस्थान में भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लेकिन फिलहाल अब तक सीएम फेस को लेकर पार्टी की ओर से कोई स्पष्टता सामने नहीं (Rajasthan Assembly Election 2023) आई है. इस बीच सोमवार को जयपुर पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर से जब सीएम फेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में सीएम फेस सिर्फ सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड ही तय करता है. साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वह सीएम की रेस से बाहर हैं.

पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा सीएम फेस: भाजपा के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर ने पार्टी में व्याप्त गुटबाजी पर कहा कि उन्हें लगता है कि अगर पार्टी बड़ी बनी है तो हर एक (parliamentary board decides face) के मन में कहीं न कहीं आकांक्षा रहती है. कहीं ऐसा दृश्य आएगा, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी जो भी निर्णय करेगी हर कार्यकर्ता निर्णय मानकर चलेगा. चुनावी गर्मी बढ़ने के साथ ही ऐसा दृश्य देखने को मिलेगा. इधर, प्रदेश भाजपा में सीएम चेहरे की उत्सुकता को लेकर माथुर ने कहा कि जनता में उत्सुकता नहीं है. यह आप लोगों ने बनाया. भाजपा पार्टी का चेहरा कौन होगा ये पार्टी का सेंट्रल पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान बीजेपी में सीएम फेस के दावेदारों पर बोले ओम माथुर, हर नेता को होना चाहिए महत्वाकांक्षी

जन आक्रोश यात्रा में होंगे शामिल: वहीं, माथुर कल यानी मंगलवार को परबतसर में आयोजित भाजपा की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे. माथुर ने कहा कि प्रदेश में जन आक्रोश यात्रा को जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. यह समर्थन बता रहा है कि प्रदेश की जनता किस तरह से सत्ता परिवर्तन को (Om Mathur statement on BJP CM face ) तैयार है. उन्होंने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को हर विषय को किस तरह के शब्दों से खेल खेलना है, इसमें महारत हासिल है. लेकिन अब वो एक्सपोज हो चुके हैं. जब से कांग्रेस सरकार बनी है तभी से आपसी फूट की वजह से पूरा राजस्थान त्रस्त है. जनता ने उनको बहुमत दिया था, शांति से प्रदेश चलाते, कानून व्यवस्था को देखते, कल ही पेपर आउट हुआ है. लगातार पेपर आउट हो रहे हैं, प्रदेश में क्राइम कंट्रोल में नहीं आ रहा. कोई दिन ऐसा नहीं जाता, जब एसीबी ट्रेप न करती होगी, उसका भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों में भय नहीं है.

माथुर ने कहा कि लोगों में सरकार, उसके मंत्रियों, विधायकों के खिलाफ (BJP CM face in Rajasthan) गुस्सा है. जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त आ चुकी है. ऐसे में मन बना चुकी है कि सरकार को कब बदला जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि अब जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने को पूरी तरह से तैयार है.

जय सियाराम के नारे पर बोले माथुर: माथुर ने सीएम गहलोत के जय सियाराम के नारे पर कहा कि केवल नारा लगाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि उन्हें सियाराम भजना भी शुरू कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज भाजपा ने इतनी ताकत खड़ी कर दी है कि उनको हमारे संस्कारों और सनातन धर्म की याद आ रही है. ऐसे में उन्हें पूरी से ताकत नारे लगाने चाहिए. सीएम हाउस के चारों ओर उन्हें राम के पोस्टर लगाएं. यह देखकर हमे भी खुशी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.