ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग के खाते में जुड़ा एक और कीर्तिमान, 'गुड टच-बैड टच' का पाठ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 9:42 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 11:07 PM IST

Good Touch Bad Touch Creates World record,  Session on Good Touch Bad Touch
शिक्षा विभाग के खाते में जुड़ा एक और कीर्तिमान.

राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 26 अगस्त को प्रदेश के 65 हजार 122 सरकारी स्कूलों में असुरक्षित स्पर्श के बारे में छात्रों को जागरूक किया गया था, जिसे अब वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है.

शिक्षा विभाग के खाते में जुड़ा एक और कीर्तिमान

जयपुर. राजस्थान के स्कूल शिक्षा विभाग ने एक और विश्व कीर्तिमान अपने नाम किया है. 26 अगस्त 'नो बैग डे' के दिन प्रदेश में 'गुड टच बैड टच' विषय पर एक दिन में 58 लाख से ज्यादा छात्रों को जागरूक किया गया. इसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है. रिकॉर्ड का प्रोविजनल सर्टिफिकेट मंगलवार को शिक्षा सचिव नवीन जैन ने शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान को सुपुर्द किया.

अभिभावकों को भी अवेयर करने की पहल : इस रिकॉर्ड पर खुशी व्यक्त करते हुए शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान ने कहा कि प्रदेश के स्कूलों में बच्चों को सुरक्षित बनाने और इंसानियत की दिशा में ये अभियान खास कदम है. आने वाले दिनों में प्राइवेट स्कूलों में भी ये कार्यक्रम चलाया जाएगा. साथ ही अभिभावकों को भी अवेयर करने की पहल की जाएगी.

पढ़ें. राजस्थान के 66 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में पढ़ाया गया 'गुड टच-बैड टच' का पाठ, प्राइवेट स्कूल भी जुड़े

58 लाख से ज्यादा छात्र शामिल : स्कूल शिक्षा शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि बीते शनिवार को प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 'नो बैग डे' के तहत सुबह 8 से 12 बजे के बीच 1 लाख से ज्यादा सेशंस में 58 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए. इस एक्टिविटी को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के इंडिया एडिशन की ओर से वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया गया है. इसके लिए पहले 50 जिलों में 50 वरिष्ठ अधिकारियों को सुपरवाइजर बनाया गया. राज्य स्तर पर 1200 मास्टर ट्रेनर्स को तैयार किया गया, जिन्होंने स्कूलों से चयनित एक-एक शिक्षक को ट्रेन किया.

प्राइवेट स्कूल में किया जाएगा प्रोग्राम: प्रशिक्षित टीचर्स ने 26 अगस्त को एक ही दिन में प्रदेशभर के स्कूलों में छात्रों को गुड टच बैड टच को लेकर प्रशिक्षित करते हुए ये कीर्तिमान बनाया. सरकारी स्कूलों के बाद अब शिक्षा विभाग का फोकस प्राइवेट स्कूल पर है. जल्द ही इस संबंध में प्राइवेट स्कूल के एसोसिएशंस के साथ बैठकर चर्चा की जाएगी और सितंबर अक्टूबर के महीने में मास लेवल पर ये प्रोग्राम किया जाएगा.

Last Updated :Aug 29, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.