ETV Bharat / state

राजस्थान के निंबाहेड़ा में पकड़े गए आतंकियों का MP कनेक्शन, जांच करने रतलाम पहुंची NIA की 20 सदस्यीय टीम

author img

By

Published : May 5, 2022, 6:04 PM IST

Jaipur Serial Bomb Blast Conspiracy Case
राजस्थान में पकड़े गए आतंकियों का एमपी कनेक्शन

जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकियों के एमपी कनेक्शन को देखते हुए (Jaipur Serial Bomb Blast Conspiracy Case) NIA की टीम महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने के लिए रतलाम पहुंची है. अधिकारियों के साथ 20 सदस्यों की टीम मामले की गहनता से जांच करेगी.

रतलाम. मध्यप्रदेश के रतलाम में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम पहुंची है, जोकि अधिकारियों के साथ 20 सदस्यों की टीम मामले की गहनता से जांच करेगी. राजस्थान के निंबाहेड़ा में विस्फोटक के साथ पकड़े गए आतंकियों के रतलाम कनेक्शन को देखते हुए मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम रतलाम आई है. एनआईए की टीम पूरे आतंकी नेटवर्क की पड़ताल के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी जुटा रही है.

सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे आतंकी : राजस्थान की निंबाहेड़ा पुलिस ने कार चैकिंग के दौरान रतलाम निवासी जुबेर, अल्तमस और सैफुल्ला को विस्फोटक और बम बनाने की सामग्री के साथ पकड़ा था. पूछताछ में खुलासा हुआ कि आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की प्लानिंग कर रहे थे. पकड़े गए सभी आतंकियों के रतलाम निवासी होने की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई करते हुए राजस्थान एटीएस, एमपी एटीएस और रतलाम पुलिस ने मास्टरमाइंड सरगना इमरान सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. वहीं, एटीएस की टीम ने इमरान के घर और फार्म हाउस से संदेहास्पद सामग्री भी बरामद की थी. अब इसी मामले में जांच के लिए एनआईए की टीम रतलाम पहुंची है.

महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाने एनआईए की टीम पहुंची रतलाम

ये विस्फोटक और अन्य सामान हुआ बरामद : पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आतंकी संगठन से जुड़े हुए सदस्यों से मध्य प्रदेश के नंबर की एक बोलेरो कार बरामद की गई है. इसके साथ ही दो पारदर्शी थैलियों में सिल्वर रंग के 6 किलो विस्फोटक पदार्थ और दो पारदर्शी थैलियों में सलेटी दानेदार 6 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है. आरोपियों से कुल 12 किलो विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया है. इसके साथ ही 3 आरपेट घड़ी और 3 ड्यूरसेल बैटरी बरामद की गई है. इसके अतिरिक्त 3 कनेक्टर वायर, एक प्लास्टिक की शीशी में 6 छोटे बल्ब बरामद किए गए हैं. इन तमाम वस्तुओं का प्रयोग घातक विस्फोटक बनाने में किया जाता है.

Jaipur Serial Bomb Blast Conspiracy Case
राजस्थान में पकड़े गए आतंकियों का एमपी कनेक्शन

पढ़ें : जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकियों से लगातार पूछताछ जारी, संगठन से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

मामले में अब तक राजस्थान और रतलाम से आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जबकि तीन आरोपी फरार हैं. रतलाम जिला प्रशासन ने आतंकी साजिश में शामिल अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की थी. संभावना है कि एनआईए की टीम की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें : जयपुर दहलाने की साजिश का मामला : प्रकरण में अब तक 7 आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम बनाने के उपकरण बरामद...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.