ETV Bharat / state

मंत्री महेश जोशी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को बताया अपरिपक्व, कहा- भाजपा में नेताओं को दी जाती हैं झूठ की घुट्टी

author img

By

Published : Dec 6, 2022, 6:06 PM IST

Mahesh Joshi attacked on Rajyavardhan Singh Rathore
Mahesh Joshi attacked on Rajyavardhan Singh Rathore

जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने भाजपा नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के (Mahesh Joshi attack on Rajyavardhan Singh Rathore) राजस्थान में 'भारत जोडो यात्रा' में 500 करोड़ खर्च करने के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने भाजपा नेता को अपरिपक्व करार दिया.

जयपुर. भाजपा सांसद व प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के (BJP MP Rajyavardhan Singh Rathore targeted) राजस्थान में 'भारत जोडो यात्रा' में 500 करोड़ खर्च करने के आरोपों पर सूबे के जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी ने पलटवार किया. साथ ही उन्होंने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को अपरिपक्व नेता करार दिया. जोशी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की कुछ भी बोलने की आदत है. इनको इस बात की घुट्टी दी जाती है कि मन में जो आए बोलो, बार-बार बोलो, चाहे वो सत्य हो या झूठ हो.

जोशी यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि भाजपा नेताओं को लगता है कि एक झूठ को बार-बार बोलेंगे तो सत्य हो जाएगा. राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का आरोप भी इसी सोच के साथ लगाया गया है. मंत्री जोशी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एक मेच्योर (Rajyavardhan Singh immature) नेता हैं. राठौड़ जो बातें बोलते हैं, उन पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए. राजस्थान में कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारी ढंग से निभा रही है और 2023 में कांग्रेस सरकार रिपीट होने जा रही है.

मंत्री महेश जोशी का राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पर प्रहार

इसे भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने मोदी समर्थकों को दिया फ्लाइंग किस

इधर, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की सभा में भीड़ नहीं आने पर जोशी ने कहा कि नड्डा के कार्यक्रम में ही कुर्सियां खाली रह गईं थी. इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि इनकी क्या स्थिति है. कुर्सी खाली रहने पर बार-बार ( Bharat Jodo Yatra) सफाई देते रहे. पहले 3,500 हजार कुर्सियां लगाई गई थी. भीड़ नहीं आई तो कुछ कुर्सी हटा दी गई. जब सभा में 500 लोग भी इकट्ठे नहीं हो पाए तो सफाई देने लगे कि वायरल फोटो सभा से पहले की है.

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जोशी ने कहा कि देश में आजादी के बाद पहली बार ऐसी यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा कोई फोटोग्राफी के लिए नहीं, बल्कि एक पवित्र उद्देश्य के लिए निकाली जा रही है. इस यात्रा का राजस्थान को निश्चित रूप से राजनीतिक लाभ मिलेगा. राहुल गांधी एक नए कलेवर के रूप में लोगों के सामने आए हैं. लोगों की राहुल गांधी से एक सशक्त नेता के रूप में अपेक्षाएं बढ़ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.