ETV Bharat / state

Jaipur Kidnapping Case : दूल्हा-दुल्हन को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से करवाया मुक्त, 5 आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 3:25 PM IST

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र से दूल्हा-दुल्हन के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. लव मैरिज से खफा परिजनों ने युवक-युवती का अपहरण कर गंभीर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा.

Jaipur Kidnapping Case
अपहरण मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. राजधानी जयपुर की हरमाड़ा थाना पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन के अपहरण मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. युवक और युवती को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाकर पुलिस ने मंगलवार को युवती के रिश्तेदारों समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवती के परिजन लव मैरिज से खफा थे. युवक-युवती के अंतरजातीय विवाह करने के कारण अपहरण किया गया था. पुलिस ने अपहरण के मामले में आरोपी कजोड़ मल योगी, सुंदर मीणा, कुंदन मीणा, राकेश कुमार मीणा और पूरणमल को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई कार और पिकअप को भी जब्त किया गया है.

डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक 19 मार्च को परिवादी रामजीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके बेटे पृथ्वीराज ने 10 मार्च को पूजा योगी से लव मैरिज की थी. गाजियाबाद उत्तर प्रदेश जाकर लव मैरिज की थी, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट जमा रामगढ़ थाने में दर्ज करवाई गई थी. पूजा के बयान जमवारामगढ़ थाने में दर्ज होने के बाद दोनों जयपुर आ गए थे. हरमाड़ा थाना इलाके में नव दंपती पूजा और पृथ्वीराज किराए के मकान में रहने लगे थे. 19 मार्च को करीब एक दर्जन से अधिक लोग कार और पिकअप में बैठकर आए, जिन्होंने पृथ्वीराज और पूजा के साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर ले गए.

पढ़ें : Love Marriage से खफा लड़की के परिजनों ने दूल्हा-दुल्हन को किया अगवा, घटना CCTV में कैद

पुलिस ने युवक-युवती के अपहरण की घटना और ऑनर किलिंग की संभावना को देखते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत के निर्देशन में हरमाड़ा थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीमें गठित की गईं. पुलिस ने युवक-युवती को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाने के लिए तलाश शुरू की. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. पुलिस की टीमों को अलग-अलग इलाकों में रवाना किया गया.

अपहरण की वारदात में सहयोग करने वाले सुंदर मीणा और राकेश मीणा को पकड़ कर पूछताछ की गई, तो पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे. मुख्य आरोपी कजोड़ मल युवती को लेकर लालसोट इलाके में छुपा हुआ था. जिसके बाद पुलिस के डर से थोड़ी-थोड़ी देर में जगह बदल रहा था. इसी बीच पुलिस की टीम लालसोट इलाके में दबिश देने पहुंची और मुख्य आरोपी कजोड़ मल को दस्तयाब किया गया. कजोड़मल से पूछताछ से मिले इनपुट के आधार पर जयसिंहपुरा खोर और कानोता इलाके में दबिश दी गई.

आरोपी युवक पृथ्वीराज को लेकर दौसा की तरफ चले गए थे. पुलिस ने अपहृत युवक को दौसा से दस्तयाब किया. आरोपी कुंदन मीणा और पूरणमल को पकड़ कर उनके कब्जे से कार और पिकअप बरामद की गई. पुलिस ने मुखबिर और तकनीकी सहायता के आधार पर कड़ी मशक्कत करते हुए अपहृत युवक पृथ्वीराज और युवती पूजा को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवाने में सफलता हासिल की.

पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी युवक-युवती के अंतरजातीय विवाह से नाराज थे. जिसकी वजह से युवती पूजा के परिजनों ने पृथ्वीराज बावरिया और पूजा का अपहरण करके गंभीर वारदात करने की योजना बनाई. वारदात करने से पहले रेकी की गई थी. 19 मार्च को हरमाड़ा इलाके की मेहता कॉलेज के पास आरोपियों ने पूजा और पृथ्वीराज को जबरदस्ती मारपीट करके घसीट कर गाड़ी में डालकर अपहरण कर लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.