ETV Bharat / state

Rameshwar Dudi Health Update : रामेश्वर डूडी की हालत अभी भी नाजुक, एसएमएस अस्पताल पहुंचे कई नेता

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 6:12 PM IST

कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम लेने के लिए सोमवार सुबह से ही एसएमएस अस्पताल में नेताओं के आने का दौर जारी है. रविवार को ब्रेन हेमरेज होने के बाद उनका ऑपरेशन किया गया था. फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

Rameshwar Dudi Health Update
डूडी की हालत अभी भी नाजुक

डूडी की हालत जानने एसएमएस अस्पताल पहुंचे कई नेता

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष और राजस्थान कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी फिलहाल आईसीयू में वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है. इस बीच सोमवार को डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए बीजेपी और कांग्रेस के कई राजनेता एसएमएस अस्पताल पहुंचे. रविवार को ब्रेन हेमरेज होने के बाद एसएमएस अस्पताल में उनका ऑपरेशन किया गया था. इसमें डॉक्टर्स ने ब्लड क्लॉट तो निकाल दिया लेकिन उन्हें अब तक होश नहीं आया है.

एसएमएस अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. अचल शर्मा के नेतृत्व में रविवार को रामेश्वर डूडी का ऑपरेशन किया गया था. उनकी सभी मेडिकल रिपोर्ट्स और कंडीशन को दिल्ली के सीनियर डॉक्टर्स के पास भिजवाया गया है, ताकि उनकी सलाह लेकर ट्रीटमेंट और बेहतर तरीके से किया जा सके. फिलहाल न्यूरो सर्जन टीम के अलावा मल्टीपल डिजीज होने के चलते जनरल फिजिशियन, एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, ह्रुमेटोलॉजिस्ट और एनेस्थेटिस्ट का मेडिकल बोर्ड डूडी की देख-रेख में जुटा हुआ है.

पढ़ें. Rajasthan : कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज, SMS अस्पताल में ऑपरेशन कर निकाला गया क्लॉट, अगले 3-4 दिन महत्वपूर्ण

ये नेता पहुंचे अस्पताल : सोमवार को सुबह से ही डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए नेताओं का आने का दौर जारी है. इस क्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया अस्पताल पहुंचे और यहां डॉक्टर्स से डूडी के हालात के बारे में जानकारी ली. डॉक्टर्स के अनुसार अभी डूडी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. दो से तीन दिन चिंताजनक बताए जा रहे हैं.

अचानक हुई थी तबीयत खराब : रविवार सुबह करीब 9 बजे डूडी अपने श्याम नगर स्थित आवास पर अचेत हो गए थे, जिसके बाद उन्हें मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में लाया गया. वहां मुख्यमंत्री एसएमएस अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स की टीम के साथ पहुंचे और वहां से उन्हें एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया. यहां करीब 3 घंटे तक डूडी का ऑपरेशन चला और उसके बाद उन्हें मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया गया. फिलहाल डूडी वेंटिलेटर पर हैं और उन्हें अब तक होश नहीं आया है.

Last Updated :Aug 28, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.