ETV Bharat / bharat

Rajasthan : कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज, SMS अस्पताल में ऑपरेशन कर निकाला गया क्लॉट, अगले 3-4 दिन महत्वपूर्ण

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 27, 2023, 7:55 PM IST

Updated : Aug 27, 2023, 8:05 PM IST

राजस्थान के कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का ऑपरेशन कर क्लॉट निकाला गया है. ब्रेन हेमरेज के बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया था. करीब 3 घंटे चले ऑपरेशन के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.

Rameshwar Dudi Operated in Jaipur SMS Hospital
Rameshwar Dudi Operated in Jaipur SMS Hospital

कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज.

जयपुर. राजस्थान के कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी का करीब तीन घंटे चले ऑपरेशन में क्लॉट को रिमूव किया है. उन्हें फिलहाल आईसीयू में एडमिट किया गया है. साथ ही उनकी देखरेख के लिए 9 सदस्यों की एक मेडिकल टीम का गठन भी किया गया है. डॉक्टर्स ने अगले 2-3 दिन तक डूडी की कंडीशन क्रिटिकल बताई है. ब्रेन हेमरेज होने के बाद उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी धर्मपत्नी के साथ उनकी कुशलक्षेप लेने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने भी अस्पताल में पहुंचकर डूडी के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी.

अगले कुछ दिन महत्वपूर्ण : एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव बगरहट्टा ने कहा कि अभी कुछ भी कहना आसान नहीं रहेगा. जिस तरह का अटैक आया है, उसमें दो से तीन दिन काफी उतार-चढ़ाव वाले होते हैं, इसलिए अगले तीन-चार दिन महत्वपूर्ण हैं. ब्रेन की मिडलाइन से 17 एमएम शिफ्टिंग हुई है. जैसे-जैसे प्रेशर कम होगा, वो अपनी जगह लेगा. न्यूरो सर्जरी एक्सपर्ट अचल शर्मा और रश्मि कटारिया ने सर्जरी की है और एक मेडिकल बोर्ड भी गठित कर दिया गया है. स्थिति कब स्थिर होगी, यह अभी कहना बहुत जल्दबाजी होगी.

पढ़ें. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर में आई चोट, चिकित्सकों ने 7 दिन के बेड रेस्ट की दी सलाह

9 डॉक्टर्स की मेडिकल टीम गठित : डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि रिकवरी की बात इतनी जल्दी नहीं कह सकते. अभी उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उनको काफी क्रिटिकल कंडीशन में लाया गया था. सबसे जरूरी यही था कि बिना टाइम गवाए क्लॉट को जल्द से जल्द बाहर निकालना. ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा है, लेकिन आगामी तीन दिन काफी क्रिटिकल हैं. उन्होंने बताया कि डूडी का पहले हार्ट का बायपास ऑपरेशन हो चुका है. हाई बीपी और शुगर की भी तकलीफ है. इसे देखते हुए जनरल फिजिशियन के साथ-साथ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, न्यूरो सर्जन की टीम, ह्रुमेटोलॉजिस्ट, एनेस्थेटिस्ट सहित 9 डॉक्टर्स की मेडिकल टीम गठित की गई है.

सुबह हुई थी तबीयत खराब : बता दें कि रविवार सुबह करीब 9 बजे प्रदेश के कृषि उद्योग विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की अचानक तबीयत खराब हो गई. जी मचलने, सिर दर्द की शिकायत के बाद वो अचानक अचेत हो गए. आनन-फानन में उन्हें जांच के लिए मानसरोवर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल लाया गया, जहां जांच में ब्रेन हेमरेज होना सामने आया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एसएमएस अस्पताल के न्यूरोलॉजिस्ट और न्यूरोसर्जन की टीम को लेकर प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. उन्हीं के निर्देश पर डूडी को ऑपरेशन के लिए प्राइवेट अस्पताल से एसएमएस अस्पताल शिफ्ट किया गया. वहीं, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी धर्मपत्नी के साथ उनकी कुशलक्षेप लेने जयपुर के एसएमएस अस्पताल पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री महेश जोशी, पूर्व राज्य सभा सांसद अश्क अली टाक (पूर्व) और डीडवाना विधायक चेतन डूडी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 27, 2023, 8:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.