ETV Bharat / state

पुलिस का सामाजिक सरोकार: मकर संक्रांति पर कच्ची बस्ती के बच्चों के बीच पतंग और मिठाई लेकर पहुंची खाकी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2024, 3:35 PM IST

पुलिस का सामाजिक सरोकार
पुलिस का सामाजिक सरोकार

जयपुर में मकर संक्रांति के मौके पर पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला. जब थानाधिकारी से लेकर पुलिस कमिश्नर तक पतंग, डोर और मिठाई लेकर कच्ची बस्ती के बच्चों के बीच पहुंचे और उन्हें गिफ्ट दिए

जयपुर. प्रदेश और देश में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं. गुलाबी नगरी जयपुर में इस मौके पर पतंगबाजी की जा रही है और कमोबेश पूरा शहर आज छत पर है. हर निगाह आसमान की तरफ है और चारों ओर वो काटा का शोर सुनाई दे रहा है. इस बीच जयपुर पुलिस की एक अनूठी पहल ने कच्ची बस्ती के बच्चों के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेरी. मालवीय नगर थाना पुलिस की ओर से एक अनूठी पहल की गई. 'पुलिस का सामाजिक सरोकार, मकर संक्रांति पर बच्चों को उपहार' के तहत किए गए इस आयोजन में पुलिस के अधिकारी पतंग, डोर और मिठाई लेकर कुंडा कच्ची बस्ती पहुंचे. इस मौके पर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव और मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बच्चों को उपहार में पतंग, डोर और मिठाई दी तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे. कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मालवीय नगर थाना पुलिस की इस पहल को प्रेरणास्पद और अनुकरणीय बताया. डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने भी इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ावा देने की बात कही.

गाजे-बाजे से किया कमिश्नर-डीसीपी का स्वागत : मालवीय नगर थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि पुलिस के सामाजिक सरोकार के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कच्ची बस्ती के बच्चों को पतंग, डोर और मिठाई दी गई. लोगों ने गाजे-बाजे के साथ पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी ज्ञानचंद यादव का स्वागत किया. उन्हें माला पहनाकर और पुष्प बरसाकर अभिनंदन किया गया.

इसे भी पढ़ें-मकर संक्रांति 2024 : रेनवाल सहित जयपुर में लाेगाें में जमकर उत्साह, माेदी व राम मंदिर की पतंगाें का क्रेज

कमिश्नर ने स्थानीय लोगों और बच्चों से किया संवाद : कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ और डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने स्थानीय लोगों व बच्चों से संवाद भी किया. इस दौरान कई बच्चों ने पुलिस में भर्ती होकर समाज की सेवा करने की इच्छा जताई तो अधिकारियों ने उनका हरसंभव सहयोग करने की भी बात कही. इस बीच पुलिस अधिकारियों ने चाइनीज मांझे के खतरे बताते हुए इसका इस्तेमाल नहीं करने की भी अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.