Jaipur Crime : डकैती की वारदात का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, राहगीरों का रास्ता रोककर देते थे घटना को अंजाम

Jaipur Crime : डकैती की वारदात का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार, राहगीरों का रास्ता रोककर देते थे घटना को अंजाम
Jaipur Robbery Case, पुलिस ने एक ब्लाइंड डकैती की वारदात का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने राहगीरों का रास्ता रोककर डकैती की घटना को अंजाम दिया था.
जयपुर. राजधानी जयपुर की मुहाना थाना पुलिस ने ब्लाइंड डकैती की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. राहगीरों का रास्ता रोककर डकैती करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी गोपाल भारती, विष्णु भारती, संजय मीणा, गोपाल गुर्जर और मनोज को गिरफ्तार किया. गैंग का सरगना संजय मीणा पहले भी डकैती अपहरण और हत्या के प्रयास का आरोपी रहा है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक 16 अगस्त 2023 को मुहाना इलाके में रात के समय रिंग रोड के पास सुनसान जगह पर रास्ता रोककर पीड़ित के साथ मारपीट कर डकैती की वारदात हुई थी. डिग्गी-मालपुरा रोड पर हुई डकैती की घटना को गंभीरता से लेते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जांच जोसेफ और एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई के निर्देशन में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाल सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता के आधार पर डकैतों की तलाश की गई.
मुख्य आरोपी संजय मीणा ने लालसोट दौसा में भी डकैती और अपहरण के दो अलग-अलग वारदातों को अंजाम दिया था. सवाई माधोपुर में हत्या के प्रयास के मामले में भी आरोपी रह चुका है. संजय मीणा ने अपनी टीम में नए सदस्य शामिल करके डिग्गी मालपुरा स्टेट हाईवे पर सुनसान जगह पर लूट-डकैती करने के लिए गैंग बनाई थी. आरोपी अन्य कई वारदातों को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने समय रहते गैंग का पर्दाफाश कर दिया. आरोपी मनोज के खिलाफ चोरी के प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी गोपाल गुर्जर के खिलाफ मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक आरोपी गैंग बनाकर रिंग रोड के आसपास सुनसान ठिकानों पर घात लगाकर छिपे रहते थे. सुनसान जगह से गुजरने वाली राहगीरों के वाहनों के आगे मोटरसाइकिल लगाकर रोकते थे. राहगीरों के साथ मारपीट करके मोबाइल रुपए और सोने-चांदी के जेवरात डकैती की वारदात को अंजाम देते थे. डकैती की राशि और सामान को आरोपी आपस में बांट लेते थे.
17 अगस्त को पीड़ित हनुमान गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह 16 अगस्त को रात में रिंग रोड के पास पहुंचे तो अचानक दो मोटरसाइकिल पर चार लड़के आए, जिन्होंने ओवरटेक करके आगे मोटरसाइकिल लगाकर रोक लिया और पीड़ित की कार की चाबी निकाल ली. मारपीट करके पीड़ित की जेब से नकद रुपये, मोबाइल निकाल लिए. कार में पीड़ित के साथ बैठे अन्य व्यक्ति की जेब से भी रुपये और मोबाइल निकाल लिए. डकैती करने के बाद बदमाश गाड़ी को नाले में गिराकर फरार हो गए.
