ETV Bharat / state

Arms smuggling in Bharatpur: 7 अवैध हथियार व जिंदा कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 15, 2023, 4:22 PM IST

Updated : Sep 16, 2023, 12:05 AM IST

Arms smuggling in Bharatpur
7 अवैध हथियार बरामद

भरतपुर के अटलबांध थाना पुलिस ने चिकसाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ह​थियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से 7 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.

पुलिस ने ह​थियार तस्कर को गिरफ्तार किया

भरतपुर. जिले में लगातार हो रही हत्या और फायरिंग की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रहीं है. जिला पुलिस ने कार्रवाई कर अवैध हथियारों के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 7 अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. ये अवैध हथियार कहां से ले गए थे और कहां सप्लाई किए जाने थे, इसकी जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा और सीओ सिटी नगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में अटलबंध थाना पुलिस ने चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव पीपला निवासी हथियार तस्कर जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 अवैध कट्टा, एक पौना और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही पता लगाया जा रहा है कि ये अवैध हथियार कहां से ले गए थे और कहां सप्लाई किए जाने थे. इन अवैध हथियारों को लाने का क्या उद्देश्य था.

पढ़ें: वाट्सएप कॉल पर डील, एमपी से अवैध हथियार खरीदकर श्रीगंगानगर पहुंचाए, 6 पिस्टल के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार

पड़ोसी राज्यों से आ रहे हथियार: गौरतलब है कि पूर्व में जिले में हुई कई जघन्य वारदातों में जांच में यह तथ्य सामने आया था कि जिले में पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाए जा रहे हैं. 11 दिसंबर, 2022 को डीग में पपला गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार किए थे, जो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा से पांच अवैध हथियार लेकर अलवर जा रहे थे.

Last Updated :Sep 16, 2023, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.