ETV Bharat / bharat

मुंबई रैली में उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आलोचना की - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 10:37 PM IST

Mumbai Rally, मुंबई में महाविकास अघाड़ी इंडिया गठबंधन की रैली में उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद पीएम मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे.

Uddhav Thackeray criticized PM Narendra Modi and BJP
उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी की आलोचना की (ETV Bharat)

मुंबई : लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार अब चरम पर पहुंच गया है. बांद्रा के बीकेसी मैदान में शुक्रवार को महाविकास अघाड़ी इंडिया गठबंधन की रैली आयोजित की गई. इस रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और मुख्यमंत्री शिंदे की कड़ी आलोचना की है. उद्धव ठाकरे ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर महाराष्ट्र की पीठ में छुरा घोंपा गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की जमकर आलोचना करते हुए कहा, जैसे ही मोदी ने हमें धोखा दिया, उन्होंने नोटबंदी की घोषणा कर दी. तो मोदी जी आज बोलिए, 4 जून को पूरा देश 'नोटबंदी' करने जा रहा है, 4 जून के बाद आप प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना का वंशवाद नहीं चलता. उन्होंने एक गद्दार के बेटे को उम्मीदवारी दी. लेकिन उन्होंने बीजेपी की बेटी को उम्मीदवारी नहीं दी. आपकी वारंटी अब ख़त्म हो गई है. उद्धव ठाकरे ने रैली में जुटे लोगों से अपील भी की कि ये लड़ाई मंच पर बैठे लोगों के लिए नहीं बल्कि आपके लिए है. बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण के लिए प्रचार अभियान जोरों पर है. वहीं नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों पर है.

ये भी पढ़ें -'कांग्रेसीकरण ने देश के पांच दशक बर्बाद किए' गरजे पीएम मोदी, जानें गांधी जी को क्यों किया याद?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.