ETV Bharat / state

प्लिंथ लेवल के प्लॉट की जगह घटिया निर्माण सामग्री का मकान दिया, हाउसिंग बोर्ड पर 5 लाख का हर्जाना

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 10, 2023, 8:01 AM IST

हाउसिंग बोर्ड ने परिवादी को प्लिंथ लेवल के प्लॉट की जगह देरी से और घटिया निर्माण सामग्री वाला निर्मित मकान लेने के लिए मजबूर किया, जिस पर परिवादी ने उपभोक्ता आयोग में इस फैसले को चुनौती दी. गुरुवार को आयोग ने अपना फैसला सुनाया और हाउसिंग बोर्ड पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है.

Compensation of Rs 5 lakh on Housing Board
हाउसिंग बोर्ड पर 5 लाख का हर्जाना

जयपुर. जिला उपभोक्ता आयोग जयपुर-तृतीय ने प्लिंथ लेवल प्लॉट की जगह घटिया निर्माण सामग्री का मकान ज्यादा लागत पर परिवादी को देने को अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस व सेवा दोष करार दिया है. आयोग ने हाउसिंग बोर्ड पर पांच लाख रुपए का हर्जाना लगाया है.

आयोग ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने परिवादी को प्लिंथ लेवल के प्लॉट की जगह देरी से और घटिया निर्माण सामग्री वाला निर्मित मकान लेने के लिए मजबूर किया है. यह एक सेवा दोष है. ऐसे में परिवादी को हाउसिंग बोर्ड से क्षतिपूर्ति दिलाया जाना उचित होगा. आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र मोहन माथुर और सदस्य सीमा शर्मा ने यह आदेश गिरधारी लाल सांवरिया के परिवाद पर दिया.

पढ़ें : Jaipur Court News: अदालत ने दिया गुजारे भत्ते का आदेश, 55 हजार के सिक्के लेकर पेश हुआ पति

प्लॉट आवंटन के बाद भी नहीं दिया कब्जा : परिवाद में कहा गया कि उसने वर्ष 2001 में इंदिरा गांधी नगर योजना में एचआईजी श्रेणी में प्लिंथ लेवल के मकान के लिए आवेदन किया था. उसे 236 वर्ग मीटर का प्लॉट आवंटित भी किया, लेकिन उसे कब्जा नहीं दिया गया. वहीं, बाद में हाउसिंग बोर्ड ने 3 अगस्त 2010 को पत्र लिखकर उससे पूर्ण निर्मित मकान के लिए स्वीकृति मांगी और ऐसा नहीं करने पर वरीयता सूची निरस्त करने की चेतावनी दी, जिस पर परिवादी ने मजबूर होकर मकान के लिए अपनी मंजूरी दे दी. इस पर उसे 2012 में निर्मित मकान ज्यादा कीमत पर आवंटित कर दिया गया, लेकिन उसकी निर्माण सामग्री घटिया थी. परिवादी ने प्लिंथ प्लॉट की जगह उसे घटिया निर्माण सामग्री का मकान देरी से और ज्यादा कीमत पर देने पर उपभोक्ता आयोग में चुनौती दी और क्षतिपूर्ति दिलाने का आयोग से आग्रह किया, जिस पर गुरुवार को आयोग ने फैसला सुनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.