ETV Bharat / state

Jaipur Court News: अदालत ने दिया गुजारे भत्ते का आदेश, 55 हजार के सिक्के लेकर पेश हुआ पति

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:02 PM IST

राजस्थान की राजधानी जयपुर में अदालत ने पति को गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया था. जिसकी पालना न करने पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. सोमवार को पति गुजारा भत्ता की रकम 55 हजार के सिक्के सात कट्टों में लेकर कोर्ट में पेश हुआ.

Jaipur Court News
अदालत ने दिया गुजारे भत्ते का आदेश, 55 हजार के सिक्के लेकर पेश हुआ पति

जयपुर. घरेलू हिंसा से जुडे़ मामले में पत्नी को गुजारा भत्ता देने के आदेश की पालना में आरोपी पति ने एडीजे कोर्ट क्रम-8 में 55 हजार रुपए के सिक्के पेश किए. समयाभाव के कारण सिक्कों की गणना नहीं होने पर अदालत ने 26 जून को इनकी गिनती कराने को कहा है. अदालत में आरोपी पति की इस हरकत को देखकर सभी लोग स्तब्ध हो गए थे.

ये भी पढ़ेंः तीन साल तक पत्नी को गुजारा भत्ता नहीं दिया, अदालत ने पति को 36 माह के लिए भेजा जेल

पति को गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया गयाः इस मामले में अदालत ने पत्नी के प्रार्थना पत्र पर पति दशरथ को पांच हजार रुपए गुजारा भत्ता देने के आदेश दिए थे. दशरथ ने इस आदेश की पालना नहीं की और कई महीनों तक भरण-पोषण राशि जमा नहीं कराई. अदालत में इसकी जानकारी आने पर अभियुक्त के वारंट जारी किए गए थे. जिसकी पालना में हरमाड़ा थाना पुलिस ने पति दशरथ को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. फैमिली कोर्ट के पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के चलते आरोपी पति को लिंक कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए.

सात कट्टों में 55 हजार के सिक्के अदालत में लाया आरोपीः इस दौरान आरोपी की ओर से सात कट्टों में लाए 55 हजार रुपए के सिक्के अदालत में पेश किए. आरोपी की ओर से कहा गया कि एक और दो रुपए के यह सिक्के देश की मान्य मुद्रा हैं. ऐसे में इस राशि को स्वीकार किया जाए. वहीं पत्नी की ओर से कहा गया कि आरोपी ने उसे प्रताड़ित करने के लिए हर्जाना राशि सिक्कों के रूप में दी है. दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सिक्कों की गणना 26 जून को करने के आदेश देते हुए आरोपी पति को जमानत पर रिहा कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.