ETV Bharat / state

फ्रेंच भाषा से नेट क्लियर करने वाली राज्य की पहली महिला बनीं डॉ. निधि, राज्यपाल ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 18, 2022, 7:07 AM IST

Updated : Dec 18, 2022, 3:48 PM IST

Governor felicitated Dr Nidhi Raisinghani
डॉ. निधि रायसिंघानी को राज्यपाल ने सम्मानित किया

राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ. निधि रायसिंघानी को टी. एन. मिश्रा चैरिटेबल ट्रस्ट पुरस्कार से सम्मानित (Governor felicitated Dr Raisinghani) किया है. राजस्थान विश्वविद्यालय के यूरोपियन भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निधि रायसिंघानी पिछले 18 सालों से फ्रेंच का अध्यापन करवा रही हैं.

जयपुर. राजस्थान में फ्रेंच से नेट परीक्षा पास करने वाली पहली महिला डॉ. निधि रायसिंघानी को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सम्मानित (Governor felicitated Dr Raisinghani) किया है. डॉ. रायसिंघानी को यूरोपियन भाषाओं विशेष रूप से फ्रेंच विषय की शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. उन्होंने हाल ही फ्रेंच दूतावास के समन्वय से अनेक कार्यक्रम विश्वविद्यालय में आयोजित किए. इन कार्यक्रमों में वॉल ऑर्ट प्रोजेक्ट की मेजबानी विश्वविद्यालय की ओर से की गई.

राज्यपाल ने किया सम्मानित: राज्यपाल कलराज मिश्र ने डॉ. निधि रायसिंघानी को टी. एन. मिश्रा चैरिटेबल ट्रस्ट पुरस्कार से सम्मानित (Governor Kalraj Mishra felicitated Dr. Nidhi Raisinghani) किया है. राजस्थान विश्वविद्यालय के यूरोपियन भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अध्ययन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. निधि रायसिंघानी पिछले 18 सालों से फ्रेंच का अध्यापन करवा रही हैं. डॉ. निधि रायसिंघानी फ्रेंच से नेट परीक्षा पास करने वाली राजस्थान की एकमात्र महिला हैं. (Dr Nidhi first rajasthani woman cleared NET in French) इनके व्यक्तिगत प्रयासों से ही राजस्थान विश्वविद्यालय के 30 से ज्यादा छात्रों को स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस के कई विश्वविद्यालयों में भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: वैदिक गुरुकुल के शिलान्यास पर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, ज्ञान-विज्ञान के सबसे बड़े खजाने हैं वेद

प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे छात्र: विश्वविद्यालय के ये चयनित छात्र फ्रांस के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों जीन मौलिन, लिओन एण्ड पैक्स, मार्सिली यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रांस जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय के कई छात्रों को फ्रांस में अध्ययन के साथ ही रोजगार के अवसर भी प्राप्त हुए है.

ये भी पढ़ें: जैन विश्व भारती के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने की शिरकत, कहा- शिक्षा के साथ विद्यार्थी को विनम्र होना चाहिए

चीनी भाषा के अध्ययन केन्द्र की पहल: बता दें कि विश्वविद्यालय के यूरोपियन भाषा विभाग में स्पेन के दूतावास के सहयोग से स्पैनिश भाषा का अध्यापन भी छात्रों को करवाया जा रहा है. विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो. राजीव जैन की पहल से चीनी भाषा का एक अध्ययन केन्द्र खोले जाने की प्रक्रिया भी प्रगति पर है. इस संबंध में हाल ही चीनी दूतावास के एक उच्च प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से विचार विमर्श भी किया है.

Last Updated :Dec 18, 2022, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.