ETV Bharat / state

वैदिक गुरुकुल के शिलान्यास पर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, ज्ञान-विज्ञान के सबसे बड़े खजाने हैं वेद

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 6:37 PM IST

प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र का कहना है कि ज्ञान-विज्ञान के सबसे बड़े खजाने वेद हैं. इनमें सभी तरह के विज्ञानों का मूल मौजूद (Governor Mishra on Vedas and science) है. राज्यपाल ने बुधवार को गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के वेद विद्यापीठ विस्तारीकरण और वैदिक गुरुकुल परिसर का शिलान्यास किया.

Vedic Gurukul foundation stone laid in Banswara, Governor says this on Vedas
वैदिक गुरुकुल के शिलान्यास पर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र, ज्ञान-विज्ञान के सबसे बड़े खजाने हैं वेद

बांसवाड़ा. वेद एवं सम्पूर्ण वैदिक साहित्य और संस्कृत वांग्मय अपने आप में अनूठा और अपूर्व है. आज हम जिस विज्ञान और प्रौद्योगिकी और विज्ञानमय-तकनीकमय विश्व एवं विकास की बात करते हैं, उन सबके प्राचीनतम सूत्र एवं विज्ञान हमारे वेदों और वांग्मय में सदियों पूर्व से ही विद्यमान (Governor Mishra on Vedas and science) है. ये विचार प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय के वेद विद्यापीठ विस्तारीकरण और वैदिक गुरुकुल परिसर के शिलान्यास के अवसर पर व्यक्त किए.

उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान, खगोल विज्ञान, भौतिक विज्ञान और विज्ञान की जिनती भी शाखाएं हैं, उनका पूर्ण विकास और मूल हमारे वेदों में मिलता है. वेद में दर्शित ज्ञान स्वयंसिद्ध हैं. वेद ज्ञान-विज्ञान के सबसे बड़े खजाने हैं. आज इन खजानों का भलीभांति से अधिकाधिक उपयोग, आविष्कार और अनुसन्धान करने की महती आवश्यकता है. इस यात्रा में संस्कृत भाषा का समुचित अध्ययन सबसे अधिक सहायक सिद्ध हो सकता है. संस्कृत से न केवल हमारी संस्कृति और सनातन जीवन पद्धति को जी सकेंगे, बल्कि इससे ज्ञान और विज्ञान के सबसे बड़े खजाने से पूरा विश्व लाभान्वित हो सकता है.

पढ़ें: राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे उदयपुर, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा में हैं. इसमें उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुकुल का शिलान्यास (Vedic Gurukul foundation stone laid in Banswara) किया. मंगलवार शाम को लोधा ग्राम पंचायत में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रम में भी राज्यपाल ने शिरकत की थी. राज्यपाल ने कहा कि वेद विद्यापीठ न केवल उच्च शिक्षा और शोध के नए क्षितिज उपलब्ध कराएंगे, बल्कि वैदिक गुरुकुल संस्कार परिमार्जन के साथ इस उद्देश्य के सबसे मजबूत आधारशिला तैयार करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.