ETV Bharat / state

गैंगस्टर राजू ठेहट हत्या मामला: विपक्षीय दलों ने घेरा गहलोत सरकार को, कहा-जनता अपराधियों के भरोसे

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:58 PM IST

Updated : Dec 3, 2022, 6:45 PM IST

सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में हत्या के बाद गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी दलों ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है. राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा की खिदमत में सरकार ने आम जनता को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया (Opposition parties targets Gehlot Govt) है.

Gangster Raju Theth Killed In Sikar: Opposition parties targets Gehlot Govt
गैंगस्टर राजू ठेहट हत्या मामला: विपक्षीय दलों ने घेरा गहलोत सरकार को, कहा-जनता अपराधियों के भरोसे

जयपुर. सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में हत्या के बाद प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. विपक्षी दलों ने इस गैंगवार की घटना के बाद गहलोत सरकार को निशाने पर लिया (Opposition parties targets Gehlot Govt) है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था भगवान के भरोसे है. गहलोत सरकार अपने नेता राहुल गांधी की खिदमत में इतनी व्यस्त है कि आम जनता को अपराधियों के भरोसे छोड़ दिया है.

आम जनता अपराधियों के भरोसे: उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की गैंगवार में हत्या राज्य की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान (Rajendra Rathore on murder of Raju Thehat) है. जब पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं कसेगी, तो अपराधी एक-दूसरे के खिलाफ बेखौफ होकर ऐसे ही खुलेआम गैंगवार की घटना को अंजाम देंगे. इससे राज्य और ज्यादा असुरक्षित बनेगा. आज शेखावाटी क्षेत्र अपराधियों की शरणस्थली बन गया है. जहां गैंगस्टर सरेआम हत्याएं कर उसका सोशल मीडिया पर कबूलनामा कर पुलित तंत्र को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.

राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया निशाने पर
राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को लिया निशाने पर

पढ़ें: Gang War In Rajasthan: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, देखिए Live Video

राठौड़ ने कहा कि पुलिस का इकबाल अपराधियों के आगे नतमस्तक हो गया है और पुलिस प्रशासन बेबस नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेश में सरेआम गोलियां चल रही हैं, हत्याएं हो रही हैं, गैंगवार हो रहे हैं, व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है, आमजन दहशतगर्दी के साये में जीने को मजबूर है. वहीं दूसरी ओर सरकार जनता की सुरक्षा को अपराधियों के भरोसे छोड़कर राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा की खिदमत में लगी है.

खुद की सत्ताधारी पार्टी को घेरा: दूसरी ओर कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर और रामनिवास गावड़िया ने ट्वीट कर इस मसले पर खुद की सत्ताधारी पार्टी को घेरा. मुकेश भाकर ने यूपी-बिहार से तुलना करते हुए राजस्थान को बचाने की अपील की, तो गावड़िया ने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द इस मामले में दखल देने की मांग की.

इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ: राजस्थान आरएलपी सुप्रीमो और सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज राजस्थान के सीकर में जो घटनाक्रम हुआ,उससे एक बार पुन सरकार का तंत्र और पुलिस का इंटेलिजेंस नाकाम साबित हुआ. दिनदहाड़े सीकर शहर के कोचिंग क्षेत्र में जहां हजारों बच्चों का आना-जाना रहता है. ऐसे घटनाक्रम में बच्चों की जान भी जा सकती थी और पूरे मामले में जो वीडियो फुटेज सामने आए उससे यह जाहिर है कि अपराधियों में किसी का कोई खौफ नहीं रहा. क्योंकि अपराधी अपना चेहरा दिखाते हुए और फायरिंग करते हुए बेखौफ जा रहे हैं.

हनुमान बेनीवाल भी हुए हमलावर

पढ़ें: Gangster Raju Theth Arrested: बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के घर से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ तीन गनमैन और एक साथी के साथ गिरफ्तार

बेनीवाल ने कहा कि उससे वो संदेश दे रहे हैं कि हम सरकार और राजस्थान पुलिस के तंत्र से बड़े हैं. बेनीवाल ने कहा कि डीजीपी ने राज्य के पूरे पुलिस तंत्र को राहुल गांधी की यात्रा में लगा रखा है. स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस मामले में वक्तव्य देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि देश के नए DGP ने जब से राज्य पुलिस की कमान संभाली है, तब से प्रदेश के अच्छे पुलिस अधिकारी काम करने में घुटन महसूस कर रहे हैं और डीजीपी पूर्ण रूप से फेल साबित हो रहे हैं.

ये हुई घटना: सीकर के उद्योग नगर क्षेत्र में गैंगस्टर राजू ठेहट को अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के पास ही गोली मार दी. गोली लगने से ठेहट की मौके पर मौत हो गई. राजू ठेहट की पूर्व में आनंदपाल गैंग से रंजिश चल रही थी. घटना की जिम्मेदारी रोहित गोदारा ने ली है. सोशल मीडिया के जरिये रोहित गोदारा ने कहा कि 'राम राम, सभी भाइयों को, आज ये जो राजू ठेहट की हत्या हुई है. उसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी मैं ROHIT GODARA (LAWRENCE BISHNOI GROPU) लेता हूं. ये हमारे बड़े भाई आनंद पाल और बलबीर की हत्या में शामिल था. जिसका बदला आज हमने इसे मार कर पूरा किया है. रही बात हमारे और दुश्मनों की, तो उनसे भी जल्द मुलाकात होगी. जय बजरंग बली!'

रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी
रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

पढ़ें: Jaipur Police big action: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तस्करी के पैसों से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को मारने की थी प्लानिंग...5 गिरफ्तार

5 लाख रुपए का इनामी बदमाश राजू ठेहट इस क्षेत्र का सबसे बड़ा गैंगस्टर था. राजू व उसकी गैंग पर कई जिलों में दर्जनों केस दर्ज हैं. बताया जाता है कि राजू कुछ ही दिन पहले जेल से छूट कर बाहर आया था. राजू ठेहठ की हत्या के बाद से सीकर जिले में दहशत हैं. मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. शहर से बाहर जाने वाले तमाम रास्तों पर नाकेबंदी शुरू कर दी गई है. बदमाशों ने हत्या के बाद हथियारों के दम पर सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी छीनी और मौके से फरार हो गए. इस मामले में फिलहाल पुलिस अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Dec 3, 2022, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.