ETV Bharat / city

Gangster Raju Theth Arrested: बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के घर से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ तीन गनमैन और एक साथी के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 11:34 PM IST

Gangster Raju Theth Arrested
कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को 3 गनमैन और 1 साथी के साथ जयपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को जयपुर पुलिस ने बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के घर से गिरफ्तार किया (Gangster Raju Theth arrested in Jaipur) गया है. उसके साथ तीन गनमैन और एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है. राजू ठेठ, उसके तीन गनमैन और एक अन्य साथी को प्रीवेंटिव एक्शन के तहत धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया.

जयपुर. राजधानी की महेश नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को तीन गनमैन और एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने प्रीवेंटिव एक्शन के तहत कार्रवाई करते हुए धारा 151 के तहत राजू ठेठ सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया (Gangster Raju Theth arrested by Jaipur Police) है. जब पुलिस ने राजू सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया तो वह बीजेपी नेता प्रेम सिंह बाजौर के मकान पर मौजूद थे.

पांचों को गिरफ्तार करने के बाद महेश नगर थाने लाया गया है और थाने की सुरक्षा में हथियारबंद जवानों को भी तैनात किया गया है. राजू ठेठ बीजेपी नेता के मकान में किराए से रह रहा था या किसी से मिलने आया था. इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. महेश नगर थाना अधिकारी सज्जन सिंह ने बताया कि वो रात की गश्त पर थाने से रवाना हुए, तभी उन्हें राजू ठेठ के स्वेज फार्म स्थित प्रेम सिंह बाजोर के मकान में मौजूद होने की सूचना मिली. जब पुलिस मकान पर पहुंची तो वहां पर अनेक सीसीटीवी कैमरे लगे हुए पाए गए. साथ ही सुरक्षा में तीन प्राइवेट गनमैन भी तैनात मिले.

पढ़ें: सीकर: कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

पुलिस ने जब राजू ठेठ से वहां पर आने का कारण पूछा, तो उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और शोर करने लगा. जिस पर पुलिस टीम ने राजू ठेठ, उसके तीन गनमैन और एक अन्य साथी को प्रीवेंटिव एक्शन के तहत धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया. राजू ठेठ के तीन गनमैन के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. हथियार लाइसेंस शुदा है या नहीं, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ तीन गनमैन और एक साथी के साथ गिरफ्तार

पढ़ें: सीकरः 19 साल पुराने मुकदमे में बरी हुआ शेखावाटी का कुख्यात गैंगस्टर

राजू ठेठ कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल का सबसे बड़ा विरोधी रहा है. दोनों के बीच अनेक बार गैंगवार भी हो चुकी है. शराब तस्करी और जमीन से जुड़े हुए अनेक विवादित प्रकरणों को लेकर दोनों गैंग के बीच लंबे समय तक रंजिश रही. आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेठ ने अपनी जड़े मजबूत करना शुरू किया है. वहीं आनंदपाल गैंग के बिखरने के बाद राजू ठेठ ने अपनी गैंग को पहले से और अधिक मजबूत बनाने का काम करने के साथ ही विवादित जमीनों पर कब्जा करने व अवैध सट्टा कारोबार को बढ़ाने में अपना पूरा ध्यान लगा रखा है.

पढ़ें: Jaipur Police big action: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तस्करी के पैसों से कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेठ को मारने की थी प्लानिंग...5 गिरफ्तार

हालांकि राजू ठेठ के और भी कई विरोधी उससे रंजिश रखते हैं और बदला लेने की फिराक में घूम रहे हैं. जिसके चलते राजू ठेठ जयपुर को अपने लिए सबसे महफूज जगह मान रहा है. राजू ठेठ काफी कुख्यात गैंगस्टर है जिसके खिलाफ दर्जनों प्रकरण संगीन धाराओं में दर्ज हैं. अधिकतर प्रकरणों में राजू ठेठ जमानत पर जेल से बाहर चल रहा है.

Last Updated :Mar 3, 2022, 11:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.