ETV Bharat / state

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पहुंचे जयपुर, आमेर महल और जयगढ़ फोर्ट देखा

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 3:45 PM IST

Boris Johnson visited Amer Mahal
Boris Johnson visited Amer Mahal

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को जयपुर (Former British PM Boris Johnson in Jaipur) पहुंचे. यहां उन्होंने आमेर महल देखने के साथ ही जयगढ़ फोर्ट का भी दौरा किया. इस दौरान पर्यटकों ने उनके साथ सेल्फी ली और फोटो भी खिंचवाई.

बोरिस जॉनसन पहुंचे जयपुर

जयपुर. ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन राजधानी जयपुर पहुंचे जहां उन्होंने पर्यटन स्थलों का (Former British PM Boris Johnson in Jaipur) भ्रमण किया. बोरिस जॉनसन ने गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध आमेर महल और जयगढ़ फोर्ट का दौरा किया. बोरिस जॉनसन ने आमेर महल, जयगढ़ फोर्ट के साथ ही जल महल के भी दीदार किए. इस दौरान पुलिस जवानों के साथ पर्यटकों ने भी उनके साथ सेल्फी और फोटोग्राफ्स लिए. बोरिस जॉनसन ने आमेर महल और जयगढ़ फोर्ट की जमकर तारीफ की.

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध आमेर महल (Boris Johnson visited Amer Mahal) पहुंचे. आमेर महल का भ्रमण कर वे गदगद हो गए. बोरिस जॉनसन ने आमेर महल के दीवान-ए-आम, दीवान-ए-खास, गणेश पोल, शीश महल, मानसिंह महल समेत अन्य जगहों का भ्रमण करके अद्भुत बताया. बोरिस जॉनसन के साथ उनकी पर्सनल सिक्योरिटी के साथ पुलिस के जवान और अधिकारी भी मौजूद रहे. आमेर महल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों ने महल का विजिट करवाया. बोरिस जॉनसन आमेर महल के इतिहास के बारे में जानकारी ली. महल के इतिहास और स्थापत्य कला को उन्होंने अद्भुत बताया. आमेर महल की सुंदरता की जमकर तारीफ की. आमेर महल में उन्होंने शानदार पलों को मोबाइल कैमरे में भी कैद किया.

Boris Johnson visited Amer Mahal
बोरिस जॉनसन ने आमेर महल देखा

पढ़ें. आर्मी चीफ मनोज मुकुंद नरवणे ने आमेर महल का किया भ्रमण...विजीट डायरी में लिखा-'आमेर महल देखकर खुश हूं'

आमेर महल विजिट के बाद बोरिस जॉनसन पैदल ही जयगढ़ किला (Boris Johnson visited Jaigarh Fort) पहुंचे. पैदल वह सुरंग के रास्ते से होते हुए करीब डेढ़ घंटे में आमेर महल से जयगढ़ किला गए जहां किले पर तोप के साथ फोटोग्राफ्स लिए. जयगढ़ किले पर जयगढ़ फोर्ट प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी साथ रहे. जयगढ़ किले के इतिहास के बारे में जानकारी दी. बोरिस जॉनसन ने जयगढ़ किले पर तारीफ की. जयगढ़ किले पर भ्रमण करने के साथ ही खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया.

पढ़ें. US High Commissioner in Jaipur : आमेर महल की कला-संस्कृति देख अभिभूत, सिटी पैलेस में अव्यवस्थाओं से नाराज हुईं अमेरिकन हाई कमिश्नर

आमेर महल प्रशासन और आमेर थाना पुलिस की ओर से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए. अतिरिक्त जवानों को सुरक्षा में तैनात किया गया. आमेर महल और जयगढ़ फोर्ट पर सुरक्षित विजिट करवाई गई. इस दौरान पर्यटकों में भी सेल्फी और फोटो लेने की होड़ देखने को मिली. आमेर महल और जयगढ़ फोर्ट विजिट करने के बाद बोरिस जॉनसन काफी आनंदित दिखे. इसके बाद होटल के लिए रवाना हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.