ETV Bharat / city

US High Commissioner in Jaipur : आमेर महल की कला-संस्कृति देख अभिभूत, सिटी पैलेस में अव्यवस्थाओं से नाराज हुईं अमेरिकन हाई कमिश्नर

author img

By

Published : Jan 1, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 7:52 PM IST

अमेरिकन हाई कमिश्नर पेट्रीसिया ए लसीना ने शहर के आमेर महल और सिटी पैलेस का भ्रमण किया. जहां वह आमेर की कला-संस्कृति पर अभिभूत नजर आईं, वहीं सिटी पैलेस भ्रमण (Tourist in City Palace on New Year) के दौरान अव्यवस्था देख नाराजगी जताती दिखीं.

american high commissioner in Jaipur
अमेरिकन हाई कमिश्नर का जयपुर भ्रमण

जयपुर. नववर्ष पर पिंक सिटी सैलानियों से गुलजार हो रही है. नववर्ष पर अमेरिका की हाई कमिश्नर पेट्रीसिया ए लसीना (High Commissioner Patricia A Lasina) भी यहां पहुंची हैं. आज अमेरिका की हाई कमिश्नर जेड प्लस सुरक्षा के साथ आमेर फोर्ट भ्रमण के लिए पहुंची. हालांकि सिटी पैलेस दर्शन के दौरान उन्होंने भीड़ व जाम को लेकर नाराजगी जताई.

पेट्रीसिया ए लसीना अमेरिका में आंतरिक मामलों की प्रभारी है. हाई कमिश्नर की सुरक्षा में जयपुर के पुलिस अधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे. आमेर महल में अमेरिकन हाई कमिश्नर के प्रोटोकॉल में पुलिस अधिकारियों के साथ आमेर महल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे. वीआईपी प्रोटोकॉल के साथ महल तक लाया गया.

सिटी पैलेस में अव्यवस्थाओं से नाराज हुईं अमेरिकन हाई कमिश्नर...

पढ़ें: New Year Celebration In Jaipur : विशेष और जरूरतमंद बच्चों के साथ कुछ ऐसे मनाया नया साल

हाई कमिश्नर ने सबसे पहले आमेर महल में दीवान-ए-आम, शीश महल और गणेश पोल को देखा. आमेर महल को अमेरिकन हाई कमिश्नर ने अद्भुत बताया और विजिट डायरी में महल की प्रशंसा की. इससे पहले अमेरिकन हाई कमिश्नर सिटी पैलेस पहुंची थीं. जहां अव्यवस्थाओं से नाराज होकर पुलिस प्रशासन को लताड़ लगाई. जिस मुख्य द्वार पर वीआईपी प्रोटोकॉल लगाया गया था, उस दरवाजे से ना ले जाकर आम दरवाजे से हाई कमिश्नर को ले जाया गया. जहां पर अमेरिका की हाई कमिश्नर पर्यटकों की भीड़ और जाम के अंदर फंस गईं. जिसकी वजह से हाई कमिश्नर ने पुलिस और जिला प्रशासन पर नाराजगी जताई है.

पढ़ें: New Year Celebration: नए साल पर पर्यटकों से गुलजार रही झीलों की नगरी, बोटिंग का उठाया लुत्फ...दर्शन के लिए मंदिरों में भी रही उमड़ी भीड़

बता दें कि अमेरिका हाई कमिश्नर सुबह सिटी पैलेस विजिट करने के बाद दोपहर को आमेर फोर्ट पहुंची. आमेर फोर्ट के बाद नाहरगढ़ फोर्ट और शहर के मार्केट में शॉपिंग का भी कार्यक्रम बताया गया है. उनका नए साल पर एक फाइव स्टार होटल में रुकने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह 2 जनवरी को अलवर के अजबगढ़ भ्रमण के लिए जाएंगी.

Last Updated : Jan 1, 2022, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.