ETV Bharat / state

Fake NIA SI बनकर थाने में दर्ज करवाया लूट का मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 4:46 PM IST

Fake NIA SI filed loot case in Jaipur, arrested
Fake NIA SI बनकर थाने में दर्ज करवाया लूट का मामला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने एक फर्जी एनआईए एसआई को पकड़ा है. फर्जी एसआई ने एयरपोर्ट थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया था.

जयपुर. राजधानी में फर्जी एनआईए का एसआई पकड़ा गया है. आरोपी ने एनआईए का एसआई बनकर एयरपोर्ट थाने में लूट का मामला दर्ज करवाया था. एयरपोर्ट के बाहर लूट होने पर एयरपोर्ट थाने जाकर बताया कि वह एनआईए में सब इंस्पेक्टर है. गुरुवार रात को एयरपोर्ट थाना पुलिस ने फर्जी एनआईए एसआई की रिपोर्ट पर लूट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान पुलिस को फर्जीवाड़े की भनक लगी, तो आरोपी होटल से चेकआउट करने की तैयारी में था, लेकिन शुक्रवार को चेकआउट से पहले पुलिस ने दबोच लिया.

एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार के मुताबिक गुरुवार को एक व्यक्ति एयरपोर्ट थाने पहुंचा था, जिसने खुद को राष्ट्रपति भवन में तैनात एनआईए का सब इंस्पेक्टर बताया. विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश निवासी दि. सुदर्शन ने एयरपोर्ट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि जयपुर एयरपोर्ट पर उसके साथ मारपीट और लूटपाट की घटना हुई है. 21 फरवरी को विशाखापट्टनम से इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई पहुंचा था और 23 फरवरी की रात 3 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था.

पढ़ें: Iranian gang member arrested: फर्जी अधिकारी बनकर ईरानी गैंग लोगों को बनाता था शिकार, चढ़े पुलिस के हत्थे

एयरपोर्ट के बाहर बिना नंबर की टैक्सी गाड़ी स्विफ्ट डिजायर में बैठा. होटल के लिए 500 रुपए में किराया तय करके रवाना हुआ. टैक्सी चालक ने रास्ते में कुछ लोगों को फोन करके बुला लिया. जहां पर टैक्सी चालक और उसके अन्य साथियों ने मिलकर मोबाइल और पर्स छीन लिया. जिसमें आईडी कार्ड, डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, नगदी समेत अन्य सामान थे. पीड़ित की रिपोर्ट पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गुरुवार रात को मामला दर्ज किया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालना शुरू किया और मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

पढ़ें: Fake Policeman in Bharatpur: फर्जी पुलिसकर्मी को ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा, अपहरण कर मांगता था फिरौती

खुद को एनआईए का सब इंस्पेक्टर बताने वाला खुद फर्जी निकला. पुलिस को फर्जीवाड़े की भनक हुई, तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोच लिया. फर्जी एनआईए का सब इंस्पेक्टर एनआईए के नाम से होटल में भी रुका हुआ था. पुलिस को फर्जीवाड़े की भनक होते ही होटल से चेकआउट करने की तैयारी कर रहा था. लेकिन चेक आउट करने से पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.