ETV Bharat / state

Fake Currency Seized : जयपुर में 1.41 लाख रुपए के नकली नोट जब्त, एक नाबालिग निरुद्ध

author img

By

Published : May 22, 2023, 10:15 PM IST

Fake Currency seized in Jaipur
नकली नोटों की तस्करी

नकली नोटों की खेप के साथ सोमवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ने (200 Fake Note seized in Jaipur) एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. उसके कब्जे से 200 रुपए के 705 नकली नोट जब्त किए गए हैं.

जयपुर. नकली नोटों की तस्करी के खिलाफ सोमवार को पुलिस मुख्यालय की सीआईडी सीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 1.41 लाख रुपए के नकली नोट जब्त किए हैं. बाइक पर नकली नोटों की खेप ले जा रहे एक नाबालिग को सीआईडी सीबी ने स्थानीय पुलिस की मदद से निरुद्ध किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से 200 रुपए के 705 नकली नोट और बाइक जब्त की है. जयपुर ग्रामीण के रायसर इलाके में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया कि अवैध गतिविधियों में सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में सोमवार को रायसर थाना क्षेत्र में दौसा-मनोहरपुर रोड पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डीआईजी राहुल प्रकाश की मॉनिटरिंग में पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई थी.

पढे़ं. Bikaner Fake Currency: पुलिस ने पकड़े 20 लाख के नकली नोट, गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

1.41 लाख रुपए के नकली नोट जब्त : डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि नकली नोट की खेप के बारे में पुख्ता सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम वर्मा के सुपरविजन और एसआई सुभाष सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम को मनोहरपुर भेजा गया था. इस टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से दौसा-मनोहरपुर रोड पर नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार नाबालिग को रोककर उसके बैग की तलाशी ली, जिसमें 200-200 के 705 नकली नोट थे.

नाबालिग ने उगले नोट सप्लायर के राज : नकली नोट की खेप के साथ पकड़े गए नाबालिग ने बताया कि नकली नोट टोडी निवासी शशिभान उर्फ शीश राम गुर्जर और मनोहरपुर निवासी विकास से लेकर आया है. अब सीआईडी सीबी और पुलिस की टीम इन दोनों सप्लायर की तलाश में जुटी है. सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि इस कार्रवाई में सीआईडी टीम के साथ थाना रायसर से एसएचओ राममिलन, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी और सूरजमल शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.