ETV Bharat / state

राजस्थान के दौसा में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी का आरोपी SI पुलिस सेवा से बर्खास्त

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Nov 13, 2023, 10:06 PM IST

Dausa Rape Case
आरोपी SI पुलिस सेवा से बर्खास्त

Dausa Rape Case, राजस्थान के दौसा में 4 साल की मासूम से दरिंदगी करने के आरोपी एसआई को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद दत्ता ने उसे बर्खास्त कर दिया है.

जयपुर. दौसा में चार साल की मासूम से दरिंदगी करने के आरोपी उप निरीक्षक (एसआई) को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर डीजीपी उमेश मिश्रा ने इस पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद जयपुर रेंज आईजी उमेशचंद दत्ता ने शनिवार रात को आरोपी एसआई भूपेंद्र सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं.

दरअसल, दौसा में शुक्रवार को यह मामला सामने आया था, जहां 54 साल के एसआई भूपेंद्र सिंह ने चार साल की मासूम के साथ ज्यादती की. वारदात की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. इस घटना के बाद आरोपी भूपेंद्र सिंह ने अपने आप को थाने के एक कमरे में बंद कर लिया था. गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया और आरोपी को बाहर निकालकर पीटते हुए चौराहे तक ले गए.

पढ़ें : सब इंस्पेक्टर पर 4 साल की मासूम से दुष्कर्म का आरोप, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा, मामला दर्ज

शिकायत करने गए पिता का हाथ तोड़ा : दरअसल, इस पूरे मामले को लेकर जब बच्ची के पिता थाने में शिकायत करने पहुंचे तो वहां कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान चोट लगने से उनका हाथ भी टूट गया. इससे गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार : दौसा एसपी वंदिता राणा के अनुसार, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एसआई भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता के धार 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाए गए हैं. बताया जा रहा है कि बच्ची की हालत खतरे से बाहर है. अब इस मामले में आरोपी एसआई भूपेंद्र सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

भीम आर्मी चीफ ने की पीड़ित परिवार से मुलाकातः चार साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद 11 नवंबर की देर रात पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन और राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक पिता की चार साल की बच्ची के साथ अन्याय हुआ है. लेकिन उसे डर है कि ताकतवर लोग उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं. आज उनके दिल में दहशत है, तो कानून व्यवस्था क्या है?. पीड़ित बच्ची का पिता तो पुलिस में है, जिसके कारण उसने आरोपी को पकड़ने की हिम्मत दिखाई. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को पीड़ित परिवार की मदद करनी चाहिए थी, वो अपराधियों के साथ खड़े हैं. ये अन्याय राजस्थान में बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने अपराधी को बचाने के बारे में सोचा भी तो उसका इलाज कर देंगे.

Last Updated :Nov 13, 2023, 10:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.