ETV Bharat / state

Rameshwar Dudi Health Update : आज डूडी को एयरलिफ्ट कर मेदांता अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट, देर रात अस्पताल पहुंचे सीएम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 6:38 AM IST

CM ashok gehlot visit hospital to see Rameshwar dudi
रामेश्वर डूडी को देखने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी को सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर से एयर लिफ्ट करके मेदांता अस्पताल ले जाएगा. जोधपुर से जयपुर पहुंचे मुख्यमंंत्री ने सोमवार देर रात इसकी जानकारी मीडिया के साथ साझा की है.

जयपुर. कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी को एसएमएस अस्पताल से एयर लिफ्ट करते हुए दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा. आज मंगलवार सुबह 10:00 बजे उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए ले जाया जाएगा. इससे पहले देर रात जोधपुर से जयपुर आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम पूछने के लिए एसएमएस अस्पताल पहुंचे.

एसएमएस अस्पताल में रामेश्वर डूडी की मेडिकल अपडेट लेने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि शुभ संकेत इस बात को लेकर है कि समय पर उनका ऑपरेशन हो गया. डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि काफी बड़ा क्लॉट था. जिसे टाइम रहते निकाल दिया गया है. ऑपरेशन के बाद बिना किसी सपोर्ट के शरीर के बाकी अंग बराबर काम कर रहे हैं. बीपी, किडनी, हार्ट सही तरीके से काम कर रहे हैं. इससे लगता है कि उनके स्वास्थ्य में इंप्रूवमेंट है. अब आगामी ट्रीटमेंट के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे रामेश्वर डूडी को मेदांता शिफ्ट करेंगे. ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि उन्हें जल्द स्वस्थ करें.

पढ़ें Rameshwar Dudi Health Update : रामेश्वर डूडी की हालत अभी भी नाजुक, एसएमएस अस्पताल पहुंचे कई नेता

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि न्यूरो की समस्या में समय लगता है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ठीक हो जाते हैं. वहीं डॉ अचल शर्मा ने बताया कि रामेश्वर डूडी की सेहत स्टेबल है, मंगलवार को वेंटिलेटर पर एयर लिफ्ट किया जाएगा. इसके लिए न्यूरो सर्जन मेदांता से यहां पहुंचेंगे और उन्हें यहां से लेकर जाएंगे. वेंटिलेटर सपोर्ट के साथ ही उन्हें मेदांता ले जाया जाएगा. फिलहाल सभी पैरामीटर सही चल रहे हैं.

पढ़ें Rajasthan : कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी को ब्रेन हेमरेज, SMS अस्पताल में ऑपरेशन कर निकाला गया क्लॉट, अगले 3-4 दिन महत्वपूर्ण

बता दें कि रामेश्वर डूडी न सिर्फ कांग्रेस के बल्कि किसान नेता भी कहे जाते हैं. बीते रविवार से उनके समर्थक एसएमएस अस्पताल में ही डेरा डाले हुए हैं. वहीं उनके कुशलक्षेम लेने के लिए लगातार राजनेता भी एसएमएस अस्पताल जयपुर पहुंच रहे हैं. फिलहाल डूडी वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में न्यूरोसर्जरी विभाग के मेडिकल आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.