ETV Bharat / state

Suicide case: पुलिस ने नहीं सुनी 75 वर्षीय मां की गुहार, कोर्ट के दखल के बाद दर्ज हुआ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

author img

By

Published : Jan 17, 2023, 6:58 PM IST

case of provoking for suicide filed in Jaipur after intervention of court
Suicide case: पुलिस ने नहीं सुनी 75 वर्षीय मां की गुहार, कोर्ट के दखल के बाद दर्ज हुआ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला

जयपुर के जालूपुरा थाना इलाके में एक होटल कारोबारी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने लम्बे समय तक केस दर्ज नहीं किया. अब कोर्ट के दखल के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

जयपुर. राजधानी के जालूपुरा थाना इलाके में एक होटल कारोबारी द्वारा आत्महत्या करने के प्रकरण को लेकर मृतक की 75 वर्षीय मां 3 महीने तक पुलिस थाने के चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस ने केस तक दर्ज नहीं किया. इसके बाद वृद्धा ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के दखल के बाद सोमवार रात को आरती नाम की महिला के खिलाफ मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाने, ब्लैकमेल करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया.

जालूपुरा थानाधिकारी अनिल जैमनी ने बताया कि 15 अक्टूबर को संसार चंद्र रोड स्थित एक होटल में होटल कारोबारी मनीष सारस्वत ने आत्महत्या कर ली थी. जिसे लेकर मृतक की 75 वर्षीय मां पूरण देवी ने आरती नामक महिला के खिलाफ ब्लैकमेल करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है. मृतक की मां पूरण देवी का आरोप है कि यूपी निवासी आरती नाम की महिला बेटे को लगातार परेशान कर रही थी. मनीष अपनी मां और तीन बच्चों के साथ बजाज नगर स्थित घर में रह रहा था. मनीष की पत्नी की मौत कुछ साल पहले हो गई थी और वह जालूपुरा इलाके में एक होटल को लीज पर लेकर चला रहा था.

पढ़ें: युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

मृतक को ब्लैकमेल कर रही थी आरती: होटल में ही कुछ महीनों पहले मनीष की मुलाकात आरती नाम की एक महिला से हुई जो यूपी की रहने वाली है. वह अक्सर होटल आती थी और इस दौरान मनीष से बातचीत होने लगी. 15 अक्टूबर को होटल के एक स्टाफ का मनीष की मां व भाई को फोन गया कि साहब कमरे में बंद हैं और कमरा नहीं खोल रहे हैं. ऐसे में परिवार के लोग होटल पहुंचे और जब दरवाजा खोला तो देखा मनीष आत्महत्या कर चुका था. जांच पड़ताल करने पर आरती के बारे में पता चला की वह मनीष को काफी समय से रुपयों की डिमांड कर ब्लैकमेल कर रही थी. जब इस बारे में मृतक के परिवार ने पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस ने किसी की नहीं सुनी और मनीष का केस मर्ग मानकर बंद कर दिया.

पढ़ें: Suicide in Pali: बेटे की मौत से आहत परिवार के तीन लोगों ने दी जान

कोर्ट में दिए सबूत तब जाकर दर्ज हुआ मामला: जब पुलिस ने पीड़ित पक्ष की कोई सुनवाई नहीं की तब जाकर पीड़ित पक्ष कोर्ट पहुंचा और वहां आरती के खिलाफ सबूत दिए. तब जाकर कोर्ट के दखल के बाद पुलिस ने अब आरती के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने, ब्लैकमेल करने और सबूत मिटाने का केस दर्ज किया है. परिवार का आरोप है कि आरती ने मनीष से उसकी कार हथिया ली. उसके कई साइन किए चेक आरती के पास हैं. कई ब्लैंक चेक भी आरती ने ले लिए हैं. आरती ने मनीष के फोन से सारा डाटा डिलिट कर दिया. परिवार का आरोप है कि आरती ने मनीष को उसके खिलाफ देह शोषण का केस दर्ज कराने की धमकियां दे काफी मोटी राशि हड़प ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.