ETV Bharat / state

राज्यवर्धन राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- नकल गिरोह का माफिया राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल, फिर कैसे होगी कार्रवाई...

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 7:47 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

राजस्थान पेपर लीक मामले में भाजपा प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार (BJP target Gehlot government) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज राजस्थान नकल माफिया का अड्डा बन गया है और इन माफिया को सरकार से संरक्षण दे रही है. उन्होंने यह भी कहा कि पेपर लीक गिरोह का माफिया तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल है. ऐसे में उनके खिलाफ भला कार्रवाई कैसे होगी?

राज्यवर्धन का बड़ा बयान

जयपुर. पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष पूरी तरीके से आक्रामक है. सड़कों पर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी हो रही है. वहीं सियासी हमलों की धार भी (Rajyavardhan Singh Rathore targeted CM Gehlot) तेज हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार नकल माफियाओं को संरक्षण दे रही है. यही कारण है कि आज राजस्थान माफियाओं के लिए एक मुफीद अड्डा बन गया है. राठौड़ यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि पेपर लीक गिरोह का मुख्य आरोपी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल है. लिहाजा उसके खिलाफ कार्रवाई कैसे होगी. उन्होंने कहा कि सरकार तो विपक्ष की सीबीआई जांच की मांग को भी नहीं मान रही है, क्योंकि इस कांड में उनके नेता भी शामिल हैं.

राजस्थान बना माफियाओं का अड्डा: राठौड़ ने कहा कि आज राजस्थान माफियाओं का अड्डा बन गया है. यहां बजरी माफिया, खनन माफिया, पेपर माफिया सहित कई तरह के माफियाओं का राज है. बस यहां कानून-व्यवस्था ठप है. उन्होंने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इन माफियाओं (Nakalmafia involved in Rahul Gandhi yatra) को कहीं न कहीं सियासी संरक्षण मिल रहा है, इसलिए ऐसी घटनाएं लगातार घट रही हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में 16 से ज्यादा पेपर लीक हो चुके हैं, लेकिन सरकारी नकल माफियाओं पर लगाम नहीं लगा पा रही है. एक के बाद एक पेपर आउट होने से युवाओं में निराशा का भाव आने लगा है.

इसे भी पढ़ें - गहलोत सरकार पर बरसे कटारिया, कहा- राजस्थान में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले

पेपर लीक माफिया राहुल गांधी के साथ: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पेपर लीक माफिया विकास मंजू राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल है. जब माफिया को इस तरह से संरक्षण मिल रहा है तो फिर पुलिस भी कार्रवाई कैसे करेगी. राठौड़ ने कहा कि सरकार के राजनीतिक संरक्षण का (BJP target on Gehlot government) परिणाम है कि इन माफियाओं ने युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के शिक्षा मंत्री कहते हैं कि हमने सख्त कानून बनाया है और पेपर लीक करने की ​किसी की हिम्मत नहीं है. लेकिन राजस्थान में 16वीं बार पेपर लीक हुआ है.

...तो इसलिए CBI जांच को तैयार नहीं सरकार: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पेपर लीक मामले में कांग्रेस के नेता भी शामिल हैं. इसलिए विपक्ष की बार-बार सीबीआई जांच की मांग (RPSC Paper Leak Case) को राज्य सरकार ठुकरा रही है. गहलोत सरकार अच्छे से जानती है कि अगर पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी तो उनके कई नेताओं के नाम उजागर हो जाएंगे और इसी डर से वो हर बार विपक्ष की मांग को ठुकरा रहे हैं.

मुख्य आरोपी अब भी गिरफ्त से बाहर: राठौड़ ने कहा कि जितनी बड़ी मात्रा में राजस्थान में परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं, उतना कहीं भी नहीं हुआ. इस मामले में 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें विद्यार्थी भी शामिल हैं. लेकिन अब भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अगर सरकार सख्त होती तो आज ये नहीं होता.

भाजपा करेगी इंसाफ: राठौड़ ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया है कि जितने भी गुंडे बदमाश राजस्थान में आए हैं, वो ये न समझें कि उनकी फाइलें चुनाव के बाद बंद हो जाएगी. हमारी सरकार आने पर हम इंसाफ करेंगे. जो भी लोग इसमें शामिल होंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.