ETV Bharat / state

गहलोत सरकार पर बरसे कटारिया, कहा- राजस्थान में सबसे ज्यादा पेपर लीक के मामले

author img

By

Published : Dec 26, 2022, 6:35 PM IST

राजस्थान में लगातार हो रहे एग्जाम पेपर लीक को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर (Gulabchand Kataria targets CM Gehlot) हमलावर है. इसी क्रम में कटारिया ने भी राज्य सरकार पर कई सवाल उठाए हैं. उन्होंने सराकर को हर मायने में असफल करार दिया है. इसके साथ ही अगले चुनाव में कटारिया ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने का दावा किया है.

Paper leak in Rajasthan
Paper leak in Rajasthan

गहलोत सरकार पर बरसे कटारिया

उदयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के खिलाफ भाजपा जन आक्रोश यात्रा निकाल कर रही (BJP Jan Aakrosh Yatra in Udaipur) है. सोमवार को उदयपुर जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट के बाहर भाजपा ने जन आक्रोश महासभा का आयोजन किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर जुबानी हमले किए.

मीडिया से बातचीत करते हुए कटारिया ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था लगातार चरमरा (Gulabchand Kataria targets CM Gehlot) रही है. महिलाओं के साथ बलात्कार के मामले हों या युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़, सरकार अपराधियों को रोक पाने में असफल साबित रही है.

पढ़ें. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार वीक, इसलिए पेपर लीक: अर्जुनराम मेघवाल

देश में सबसे ज्यादा पेपर राजस्थान में लीक : गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते (Rajasthan Paper leak case) हुए कहा कि देश में सबसे ज्यादा एग्जाम के दौरान पेपर लीक राजस्थान में होते हैं. गहलोत के राज में अब तक 12 से ज्यादा पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गए. मुख्यमंत्री गहलोत और उनकी सरकार को शर्म आनी चाहिए. उन्हें उन बच्चों का दर्द समझना चाहिए जो 5 साल से लगातार तैयारी कर रहे थे. उन्हें सेंटर पर पता चलता है कि पेपर लीक हो गया. उनसे पूछना चाहिए कि उन पर क्या बीत रही है.

कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार के मंत्री और विधायक एक दूसरे से लड़ने में लगे हुए हैं. इसी कारण राजस्थान में कानून व्यवस्था और अन्य मुद्दों पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री को नकारा निकम्मा और गद्दार तक कह दिया. इस सरकार के वादों के खिलाफ जनता में अब लगातार आक्रोश है. ऐसे मे आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में इनका सूपड़ा साफ होगा. इनकी 30 से भी कम सीटें आएंगी. कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा पदाधिकारी और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.