ETV Bharat / state

डोटासरा पर बीजेपी का पलटवार, कहा-'चीट' की सरकार चलाने वाले पर्ची की बात न करें, इनका भी इलाज होगा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 11, 2024, 4:51 PM IST

Updated : Jan 11, 2024, 5:12 PM IST

डोटासरा पर बीजेपी का पलटवार
डोटासरा पर बीजेपी का पलटवार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने पटवार किया. दाधीच ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिन्होंने पांच साल 'चीट' की सरकार चलाई हो वह, पर्ची की बात नहीं करें तो बेहतर है. सब जांच के दायरे में है, इनका भी इलाज होगा और अपराधियों का भी इलाज होगा.

मुकेश दाधीच का डोटासरा पर पलटवार

जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सत्ता संभाले हुए भले ही अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ हो, लेकिन विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने सरकार के कामकाज का आकलन करते हुए हमला तेज कर दिया है. लोकसभा चुनाव सामने हैं, ऐसे में कांग्रेस हर उस मोर्चे पर बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है, जिनके वादे करके वह सत्ता में आए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार के अब तक के कामकाज को लेकर सवाल उठाए, तो पलटवार में बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने उन्हें उनके कार्यकाल में हुई 'चीट' के मामलों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि जिन्होंने 5 साल तक 'चीट' की सरकार चलाई हो, वह पर्ची की बात न करें तो बेहतर है. जो कुछ उनकी सरकार में हुआ वह सब जांच के दायरे में है, इनका भी इलाज होगा और अपराधियों का भी.

पांच साल चीट की सरकार : मुकेश दाधीच ने कहा कि राजस्थान की जनता ने प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाई है. कांग्रेस के नेता जिस तरह का बयान दे रहे हैं, यह हमारा नहीं बल्कि जनता का अपमान कर रहे हैं. कांग्रेस की फितरत में रहा है कि वह जनता का अपमान करे, इसलिए वह इस तरह के बयान दे रहे हैं. दाधीच ने कहा कि हम उनसे कहना चाहेंगे कि हमारी सरकार 'चीट' वाली सरकार तो नहीं है, आपने युवाओं के साथ 'चीट' किया, किसानों के साथ 'चीट' किया, महिलाओं के साथ 'चीट' किया, इसलिए जनता ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया और सिर्फ बयानवीर तक सिमट गए. उन्होंने कहा कि 5 साल तक सिर्फ 'चीट' करने का काम करने वाली कांग्रेस को, भाजपा सरकार में हर दिन हो रहे काम दिखाई नहीं दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-गहलोत चाहते ही नहीं कि पायलट राजस्थान में रहें, इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ भेजा : विधायक राजेंद्र मीणा

मुकेश दाधीच ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सड़क से लेकर सचिवालय तक पूरा मंत्रिमंडल आमजन के कामकाज में लग गया है. मुख्यमंत्री खुद पूरे काम की मॉनिटिरिंग कर रहे हैं. जिस प्रकार का गड्ढा कांग्रेस छोड़कर गई है उस गड्ढे को भरने का काम भाजपा सरकार कर रही है. कुछ समय जरूर लगेगा, लेकिन इन सब के गड्ढे को भरकर एक सुशासन राजस्थान की जनता को दिया जाएगा और अग्रणी राजस्थान बनाने की इच्छा शक्ति जो मुख्यमंत्री लेकर चल रहे हैं वह जल्द पूरी होगी.

इनका भी इलाज होगा : प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिहाज से हुई घटनाओं को लेकर दाधीच ने कहा, जरूर कुछ घटनाएं हुई हैं, लेकिन पिछली सरकार ने जिस तरह से कानून व्यवस्था को बदल किया था, उसकी वजह से इन सब घटनाओं पर अंकुश लगाने और सब कुछ ठीक होने में थोड़ा वक्त लगेगा. हमारी सरकार बदहाल कानून व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए काम कर रही है, अगर फिर भी कांग्रेस को लग रहा है, तो उन्हें जो पिलानी के वीडियो हैं, उसको देख लेना चाहिए, जिसमें उन्हें दिखेगा किस तरह से अपराधी माफी मांगते हुए जा रहे हैं. कांग्रेस राज में कभी अपराधी माफी मांगते नहीं दिखे, बल्कि अपराध करने के बाद सरकार का रुतबा जरूर दिखाते थे. कांग्रेस वाले दुष्प्रचार कर रहे हैं, लेकिन उनको भी समझ में आना चाहिए कि आपके लिए भी टाइम आ रहा है, अगर आपने भी गलतियां की हैं, आपने अपराध किया है, तो आपका भी इलाज होगा.

Last Updated :Jan 11, 2024, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.