ETV Bharat / state

राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? पर्यवेक्षकों की नियुक्ति के बाद विधायक दल की बैठक 10 दिसंबर को!

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 4:54 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 4:59 PM IST

legislature party meeting may be on December 10
राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन?

राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा? इसको लेकर अब धीरे-धीरे सस्पेंस खत्म होता हुआ दिखाई दे रहा है. बीजेपी ने विधायकों की पसंद जानने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्य दल का गठन कर दिया है. सूत्रों की मानें तो 10 दिसम्बर को विधायक दल की बैठक होगी.

जयपुर. राजस्थान सहित तीन राज्यों में मिली चुनावी जीत के बाद भाजपा के लिए सबसे बड़ी चुनौती मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बनी हुई है. इसे लेकर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में लगातार मैराथन बैठकों का दौर चला. इस बीच भाजपा ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं. राजस्थान की जिम्मेदारी पार्टी के सबसे अनुभवी नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को दी गई है. सूत्रों की मानें तो 10 दिसंबर को राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है. इस बैठक में राजनाथ सिंह सभी विधायकों की मुख्यमंत्री को लेकर पसंद की नब्ज को टटोलेंगे और अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंपेंगे.

10 दिसंबर को विधायक दल की बैठक! राजस्थान में बीजेपी विधायकों की मुख्यमंत्री की पसंद को लेकर भाजपा केंद्रीय नेतृत्व की ओर से तीन पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है. जिसमे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को दी है. अब इसके बाद राजधानी में विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. सूत्रों की मानें तो 10 दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव रखा जाएगा, प्रस्ताव पर विधायकों की आम सहमति से पास किया जाएगा.

पढ़ें: BJP ने तीनों राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक, जल्द चुना जाएगा विधायक दल का नेता

बताया जा रहा है कि तीनों राज्यों में से सबसे ज्यादा चुनौती वाला राज्य भाजपा शीर्ष नेतृत्व के लिए राजस्थान है, क्योंकि यहां पर बड़ी संख्या उन विधायकों की है जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खेमे के माने जाते हैं. हालांकि पार्टी ने जिस तरह से चुनाव से पहले सीएम फेस घोषित नहीं करके यह साफ कर दिया था कि पार्टी को बहुमत मिलने के बाद पार्लियामेंट्री बोर्ड के आधार पर ही मुख्यमंत्री का नाम से होगा.

पढ़ें: राजस्थान में सीएम को लेकर दौड़ तेज, दिल्ली में वसुंधरा राजे ने की जेपी नड्डा से मुलाकात

सीएम फेस को लेकर कवायद: बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री फेस को लेकर करीब आधा दर्जन नाम सामने हैं. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर, दलित चेहरे के लिहाज से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अश्वनी वैष्णव, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नाम चर्चाओं में है.

पढ़ें: राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन? तीनों राज्यों के पर्यवेक्षक नियुक्त, राजस्थान में ये संभालेंगे मोर्चा

पार्टी सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री के साथ में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं, जिसमें एक महिला चेहरा शामिल किया जा सकता है. बताया यह भी जा रहा है कि मुख्यमंत्री की शपथ के साथ करीब एक दर्जन मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जा सकती है. शपथ ग्रहण समारोह के बाद पहले कैबिनेट की मीटिंग में सरकार की ओर से कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेकर प्रदेश की जनता में एक संदेश देने की कोशिश भी भाजपा करेगी, जिसका असर 6 महीने बाद आने वाले लोकसभा चुनाव में दिखाई दे. क्योंकि बीजेपी लगातार इस बात को कहती रही हे कि डबल इंजन की सरकार राजस्थान की विकास को गति देगी.

Last Updated :Dec 8, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.