ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव की सीटों के लिए भाजपा ने बनाए प्रभारी

author img

By

Published : Sep 27, 2019, 8:39 PM IST

भाजपा ने उपचुनाव के लिए बनाए प्रभारी, BJP made incharge for by-election

प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भले ही खींवसर में प्रत्याशी की घोषणा हो गई हो लेकिन मंडावा सीट पर अभी प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है. इसी बीच पूनिया ने खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए पार्टी के स्तर पर प्रभारी, सह प्रभारी और बूथ प्रबंधन प्रभारी की घोषणा की है.

जयपुर. प्रदेश में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भले ही खींवसर में आरएलपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हो, लेकिन मंडावा सीट पर भाजपा जल्द अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी.

उपचुनाव की सीटों के लिए भाजपा ने बनाए प्रभारी

इस बीच मंडावा में 13 स्थानीय कार्यकर्ता और नेताओं ने पार्टी से टिकट मांगा है. हालांकि, टिकट की दौड़ में मौजूदा सांसद नरेंद्र खीचड़ के पुत्र अतुल खीचड़, भाजपा जिला महामंत्री राजेश बाबल, स्थानीय नेता सुशीला ढींगरा और गिरधारी मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी. इस बीच पूनिया ने खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए पार्टी के स्तर पर प्रभारी, सह प्रभारी और बूथ प्रबंधन प्रभारी की घोषणा की है.

पढे़ं- युवा कैडर ट्रेनियों को सिखाई जाएगी राष्टवाद की थ्योरी : अजीत सिंह

मंडावा सीट पर राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी और सुभाष पूनिया, डॉ. विश्वनाथ मेघवाल को सह प्रभारी बनाया गया है. जबकि, बीजेपी प्रवक्ता ओम सारस्वत को बूथ प्रबंधन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसी तरह खींवसर विधानसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी को प्रभारी, पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और विधायक जोगेश्वर गर्ग को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह घनश्याम डागा को बूथ प्रबंधन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

Intro:उप चुनाव सीटों के लिए भाजपा ने बनाए प्रभारी सह प्रभारी और बूथ प्रबंधन प्रभारी

मंडावा सीट पर टिकट के लिए भाजपा से 13 नेताओं ने मांगे टिकट

जयपुर (इंट्रो)
प्रदेश में 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भले ही खींवसर में आरएलपी ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हो लेकिन मंडावा सीट पर भाजपा अगले 1 से 2 दिन में अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी। इस बीच मंडावा में 13 स्थानीय कार्यकर्ता व नेताओं ने पार्टी से टिकट मांगा है। हालांकि टिकट की दौड़ में मौजूदा सांसद नरेंद्र खीचड़ के पुत्र अतुल खीचड़, भाजपा जिला महामंत्री राजेश बाबल, स्थानीय नेता सुशीला ढींगरा और गिरधारी मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं। हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है एक-दो दिन में पार्टी अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर देगी। इस बीच पूनिया ने खींवसर और मंडावा विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए पार्टी के स्तर पर प्रभारी ,सह प्रभारी और बूथ प्रबंधन प्रभारी की घोषणा की है।

मंडावा सीट पर राजेंद्र राठौड़ को प्रभारी और सुभाष पूनिया डॉ विश्वनाथ मेघवाल को सह प्रभारी बनाया गया है। जबकि बीजेपी प्रवक्ता ओम सारस्वत को बूथ प्रबंधन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह खींवसर विधानसभा सीट के लिए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी को प्रभारी, पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर व विधायक जोगेश्वर गर्ग को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह घनश्याम डागा को बूथ प्रबंधन प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।

(edited vo pkg)


Body:(edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.