ETV Bharat / state

आज सीएम गहलोत की अध्यक्षता में 2 बजे कैबिनेट, 3 बजे मंत्री परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री आवास पर

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2023, 9:05 AM IST

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज 2 बजे होगी, इसके बाद 3 बजे मंत्री परिषद की बैठक प्रस्तावित है. सीएमआर में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी सकती है. इसके साथ ERCP और विजन 2030 को लेकर भी चर्चा होगी.

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज कैबिनेट और मंत्री परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होगी. विधानसभा चुनाव से पहले हो रही इस कैबिनेट में आमजन से जुड़े कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं. इसके साथ यह भी माना जा रहा है कि आज की कैबिनेट में लंबे समय चली आ रही कर्मचारी वर्ग की विभिन्न मांगों पर सहमति बन सकती है. कैबिनेट बैठक दोपहर 2 बजे सीएम आवास पर प्रस्तावित है, इसके बाद 3 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. कैबिनेट का अभी तक आधिकारिक एजेंडा तो जारी नहीं हुआ है. लेकिन सूत्रों के अनुसार करीब आधा दर्जन विभागों के 14 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इसके साथ बैठक में पूर्वी राजस्थान की महत्वपूर्ण ERCP योजना और विजन 2030 पर भी चर्चा होगी.

कैबिनेट में इन पर लग सकती है मुहर : बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी वर्गों को साधने के लिए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. इसमें खास कर नाराज चल रहे कर्मचारियों को साधने के लिए कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस बार की कैबिनेट में सरकारी कर्मियों की लंबे समय से चली आ रही वेतन विसंगति की मांग पूरी हो सकती है, 9, 18, 27 वर्ष पूरे होने पर चयनित वेतनमान देने के निर्णय कर सरकार कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. इसके साथ कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग के बनाए नियमों में संशोधन का भी हो सकता है. इसके अलावे संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए नियमों में संशोधन कर बड़ा लाभ दे सकती है.

पढें मंत्रिमंडल ने रिवरफ्रंट को बताया ऐतिहासिक और अद्भुत, कहा- अन्य प्रांत भी फॉलो करेंगे कोटा मॉडल

विजन 2030 पर चर्चा : बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा विभागों के 14 से ज्यादा प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, बताया जा रहा है कि पूर्वी राजस्थान की महत्वपूर्ण ERCP परियोजना पर चर्चा होगी, पूर्वी राजस्थान में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है, ऐसे में कांग्रेस की कोशिश होगी कि ERCP के जरिए पूर्वी राजस्थान में स्थिति और ज्यादा मजबूत बने. इसके लिए मंत्री को पूर्वी राजस्थान में रहने के निर्देश दिए का सकते हैं. इसमें साथ मंत्रिपरिषद में विजन 2030 को लेकर भी खास चर्चा होगी. सीएम गहलोत चाहेंगे कि सभी मिशन 2023 के साथ नही बल्कि विजन 2030 के साथ चुनावी मैदान में रहे. आमजन से संवाद में राज्य सरकार के मंत्री विजन 2030 का एजेंडा सामने रखे. बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार कहते रहे हैं कि इस बार बात 2023 की नहीं बल्कि 2030 तक राजस्थान कैसा बने उस विजन पर जनता के बीच मे जाएंगे.

पढें सीएम अशोक गहलोत कैबिनेट की बैठक आज , विजन 2030 के प्रारूप सहित कई प्रस्तावों पर चर्चा संभव

चार बार बदली कैबिनेट की तारीख : बता दें कि गहलोत कैबिनेट की तारीख इस महीने में चार बार बदली है. पहले कैबिनेट 13 सितंबर को कोटा में प्रस्तावित थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐन वक्त पर कोटा दौरा रद्द कर दिया जिसके चलते कैबिनेट बैठक को भी स्थगित करना पड़ा था. उसके बाद 18 सितंबर सोमवार को शाम 6 बजे प्रस्तावित थी, लेकिन एक दिन पहले उसे भी स्थगित कर दिया गया. उसके बाद बीते 19 सितंबर दोपहर 12 बजे कैबिनेट बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया. आज यानी 20 सितंबर दोपहर 12 बजे कैबिनेट के समय निर्धारित किया गया है. इस बार तारीख नहीं बदली लेकिन समय मे फिर बदलाव किया गया है. अब दोपहर 12 बजे की जगह 2 बजे कैबिनेट और 3 बजे मंत्री परिषद की बैठक का समय तय किया गया है.

पढें सीएम गहलोत का कोटा दौरा रद्द, आज के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे मुख्यमंत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.