ETV Bharat / state

अवैध खनन के खिलाफ सयुंक्त जांच दल की बड़ी कार्रवाई, 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक्सकेवेटर मशीन जब्त

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 15, 2024, 8:58 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 9:20 PM IST

अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई
अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई

जयपुर में अवैध खनन के खिलाफ संयुक्त जांच दल ने कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एक एक्सकेवेटर मशीन को जब्त किया है. तो वहीं बूंदी में भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में 6.27 लाख का जुर्माना और 4 डम्पर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है.

जयपुर\बूंदी. जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सोमवार से संयुक्त जांच अभियान का आगाज हुआ. अभियान के पहले दिन खनन, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन एवं जयपुर विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. इस कार्रवाई में अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त 6 ट्रैक्टर ट्रॉली एवं एक एक्सकेवेटर मशीन जब्त किए गए.

संयुक्त जांच दल ने की कार्रवाई : जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि रविवार को कमेटी की बैठक में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने बताया कि संयुक्त जांच दल ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए सांगानेर सदर पंचायत समिति में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, फागी पंचायत समिति में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली, जमवारामगढ़ पंचायत समिति एवं बस्सी पंचायत समिति से एक-एक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत कुल 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियां जब्त की हैं. इसके अलावा खोरा मीणा, आमेर में चुनाई पत्थर के अवैध खनन में लिप्त एक एक्सकेवेटर मशीन को भी जब्त किया है. कार्रवाई के बाद संयुक्त जांच दल ने जब्त वाहनों को संबंधित पुलिस थानाधिकारियों के सुपुर्द कर दिया.

इसे भी पढ़ें-अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध बजरी के स्टॉक जब्त

श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अवैध खनन की ड्रोन से वीडियो ग्राफी कराने के निर्देश दिए हैं. राजकीय भूमि में अवैध खनन पाए जाने पर अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले वाहनों के चालकों का लाइसेंस तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी.

बूंदी में अवैध खनन पर कार्रवाई : खनिज विभाग की टीम ने हिण्डोली क्षेत्र के त्रिशूल्या और हुवालिया के पास कार्रवाई करते हुए अवैध खनन और परिवहन में प्रयोग लिए जा रहे 4 डम्पर, एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को जब्त किया है. साथ ही 6.27 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. सहायक खनिज अभियंता खेतन प्रकाश मीणा ने बताया कि हिण्डोली क्षेत्र के हुवालिया के पास अवैध परिवहन में इस्तेमाल किए जा रहे 4 डम्परों तथा त्रिशुल्या में मुर्रम का अवैध खनन करते हुए एक जेसीब तथा एक टैक्टर ट्रॉली को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान 6 लाख 27 हजार 900 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया है. अवैध खनन, निर्गमन तथा भण्डारण के विरुद्ध सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई करने के लिए 15 जनवरी से 31 जनवरी तक विशेष सघन अभियान शुरू किया है.

Last Updated :Jan 15, 2024, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.