ETV Bharat / state

राममयी हुई छोटी काशी जयपुर, शहर बीजेपी ने परकोटे में निकाली श्री राम विशाल यात्रा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 9:28 AM IST

Updated : Jan 20, 2024, 11:02 AM IST

Ramotsav in Jaipur
परकोटे में निकाली श्री राम विशाल यात्रा

जयपुर शहर बीजेपी की ओर से अल्बर्ट हॉल से रोजगार ईश्वर महादेव मंदिर तक श्री राम विशाल यात्रा निकाली गई, जिसमें बीजेपी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हिंदू समाज शामिल हुआ.

राममयी हुई छोटी काशी जयपुर

जयपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में भगवान के श्याम वर्ण विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें देश भर से 7000 संत-महंत और विशिष्ट जन शामिल होंगे. हर राम भक्त उस दिन अयोध्या पहुंचकर इस आयोजन का हिस्सा नहीं बन सकता, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर धार्मिक स्थल को श्री राम का दर मानते हुए रामोत्सव मनाने की अपील की गई है. इस क्रम में छोटी काशी जयपुर में भी रामोत्सव की शुरुआत की जा चुकी है. शुक्रवार को जयपुर शहर बीजेपी की ओर से अल्बर्ट हॉल से रोजगार ईश्वर महादेव मंदिर तक श्री राम विशाल यात्रा निकाली गई, जिसमें बीजेपी पदाधिकारी, सांसद, विधायक, पूर्व विधायकों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हिंदू समाज शामिल हुआ.

ढोल-नगाड़े, आतिशबाजी और लहराती हुई भगवा पताकाओं के साथ जयपुर के परकोटा क्षेत्र में श्री राम विशाल यात्रा निकाली गई. इस दौरान यात्रा में शामिल हुए जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि राम उत्सव के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ यात्रा निकाली है. आगे प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक बूथ पर 22 जनवरी तक विभिन्न आयोजन होंगे. कहीं प्राण प्रतिष्ठा होगी, कहीं भजन कीर्तन, हनुमान चालीसा, रामचरितमानस के पाठ होंगे और फिर 22 जनवरी की शाम को दीपोत्सव मनाते हुए आतिशबाजी की जाएगी.

Shri Ram Vishal Yatra in Jaipur
शहर भाजपा अध्यक्ष व सांसद भी हुए शामिल

इसे भी पढ़ें- जयपुर रामोत्सव : पद्मश्री मुन्ना मास्टर और उस्ताद निसार हुसैन ने राम भजनों से बांधा समा

स्पेशल ट्रेन से लोगों को कराएंगे दर्शन : उन्होंने कहा कि जब 14 साल के वनवास के बाद भगवान का भव्य स्वागत किया गया तो ये तो 500 साल की प्रतीक्षा है. इस प्रतीक्षा का समय खत्म होने को पूरा हिंदुस्तान धूमधाम से मनाएगा. वहीं, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भगवान श्री रामलला के स्वागत को लेकर लोगों में जोश और उत्साह है. करीब 500 साल के संघर्ष के बाद करोड़ों लोगों की भावनाओं को देखते हुए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया गया.

Shri Ram Vishal Yatra in Jaipur
रोजगारेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई यात्रा

पूरे विश्व में उत्साह का माहौल है. लोगों को 22 जनवरी की प्रतीक्षा है. जयपुर भी एक धार्मिक नगरी है, गोविंद की नगरी है इसलिए राममयी वातावरण में श्री राम विशाल यात्रा निकाली गई और रोजगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर ईश्वर को धन्यवाद दिया जाएगा. वहीं, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र से स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लोगों को अयोध्या ले जाकर भगवान के दर्शन कराने की योजना बनाई जा रही है.

Last Updated :Jan 20, 2024, 11:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.