ETV Bharat / state

बीकानेर रेल मंडल में 2 सालों में ट्रेनों के AC कोच से 18 लाख के बिस्तर चोरी, RTI में खुलासा

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 9:03 PM IST

बीकानेर रेल मंडल में 2 सालों में ट्रेनों के AC कोच से 18 लाख के बिस्तर चोरी

हनुमानगढ़ की सूचना का अधिकार जागृति संस्थान ने खुलासा किया है कि पिछले दो सालों में बीकानेर रेलवे मंडल की ट्रेनों के एसी कोच से 18 लाख से ज्यादा के बिस्तर चोरी हुए हैं. संस्थान ने आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी. जिसमें यह आंकड़े सामने आए हैं.

हनुमानगढ़. बीकानेर रेल मंडल में पिछले 2 सालों में ट्रेनों के एसी कोच से 18 लाख रुपए से ज्यादा के बिस्तर चुराए जा चुके हैं. हनुमानगढ़ की सूचना का अधिकार जागृति संस्थान द्वारा खुलासा किया गया है. इस संस्थान ने बीकानेर रेल मंडल से आरटीआई के तहत सूचना मांगी थी कि पिछले 2 सालों में ट्रेनों से कितने कंबल, तकिये और चद्दर चोरी हुए. सूचना में खुलासा हुआ है कि पिछले 2 सालों में एसी कोच से करीब 18 लाख 17 हजार 211 रुपए के बिस्तर चुराए जा चुके हैं.

बीकानेर रेल मंडल में 2 सालों में ट्रेनों के AC कोच से 18 लाख के बिस्तर चोरी, RTI में खुलासा

लोगों को सूचना के अधिकार के प्रति जागृत करने वाली संस्था हर बार कोई न कोई ऐसा बड़ा खुलासा करती है. इस खुलासे में सामने आए आंकड़े काफी दिलचस्प है. जिनके अनुसार पिछले 2 सालों में 13 लाख 89 हजार 900 रुपए की कुल 80 हजार 889 बेडशीट, 4 लाख 669 रुपए की कुल 1 हजार 57 कम्बल, 80 हजार 543 रुपए के कुल 909 तकिये एसी कोच से चोरी हो चुके हैं. इन सभी बिस्तरों की कुल कीमत 18 लाख 17 हजार 211 रुपए है.

सूचना का अधिकार जागृति संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण मेहन ने कहा कि एसी कोच में अटेंडेंट्स की ड्यूटी लगाई जाती है. इसके बाद भी बिस्तर चोरी हो गए या रेलवे कर्मचारी ही रेलवे को चूना लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश के एक छोटे से मंडल में 2 सालों में रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगता है, तो पूरे देश में रेलवे को कितना चूना लगता होगा. उन्होंने कहा कि खुलासे के बाद अब रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी.

Intro:सुनकर भले ही अचंभा लगे की बीकानेर रेल मंडल की ट्रेन के एसी कोच में से पिछले 2 सालों में करीब 18 लाख रुपए के बिस्तर चुराए जा चुके हैं जी हां हनुमानगढ़ की सूचना का अधिकार जागरण संस्थान द्वारा यह खुलासा किया गया है इस संस्थान द्वारा आरटीआई के तहत सूचना मांगी गई थी कि ऐसी ट्रेन से पिछले 2 सालों में कितने कंबल तकिए चद्दर चोरी हुई है यह सूचना बीकानेर रेलवे मंडल से मांगी गई थी इसके बाद खुलासा हुआ है कि पिछले 2 सालों में एसी कोच से करीब 1817211 रुपये के बिस्तर चुराए जा चुके हैं


Body:लोगों को सूचना के अधिकार के प्रति जागृत करने वाली संस्था हर बार कोई न कोई ऐसा बड़ा खुलासा करती है जिससे लोगों को यकीन करना मुश्किल होता है लेकिन यह संस्थान लगातार ऐसी ऐसी सूचनाएं लोगों के सामने रख रहे हैं जिससे कि लोगों का हैरान होना जायज है इस बार इस संस्थान ने जो खुलासा किया है वो काफी रोचक है इस खुलासे में संस्थान द्वारा बीकानेर रेल मंडल से सूचना मांगी गई थी कि पिछले 2 सालों में ट्रेन के एसी कोच में से कितने कंबल तक किए वह चंदन चोरी हुई है इस पर जो आंकड़े सामने आए हैं काफी दिलचस्प है 2 वर्ष में 13 लाख 89 हजार 900 रुपए की कुल 80889 बेडशीट, 400669 रुपए की कुल 1057 कम्बल,80543रुपए के कुल 909 तकिये वातानुकूलित डब्बो से चोरी हो चुके हैं,इन सभी सामान की कुल कीमत है 18 लाख 17 हजार 211 रुपये, यह आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं अब सवाल यह उठता है कि इन एसी कोच में परिचालक के होते हुए भी यात्री चोरी कर ले गए या रेलवे कर्मचारी ही रेलवे को चूना लगा रहे हैं यदि देश में छोटे से मंडल में 2 वर्ष में लाखों रुपए की बेडशीट कंबल बता की चोरी हो जाते हैं तो पूरे देश में रेलवे की कितनी चोरी हुई होगी यह सवाल अभी भी बना हुआ है जागृति संस्थान मंच के अध्यक्ष प्रवीण बहन का कहना है कि वह अब इस खुलासे के बाद रेल मंत्रालय को पत्र लिखेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे

बाईट प्रवीन मेहन, अध्यक्ष, सूचना का अधिकार जागृति संस्थान


Conclusion:निश्चित तौर पर यह खुलासा अपने आप में एक बड़ा है और इससे अंदाजा भी लगाया जा सकता है कि देश भर में जो ट्रेन में चल रही है उनमें कितनी चोरियां हो रही होंगी अब देखना होगा इस खुलासे के बाद रेलवे मंडल रेल मंत्रालय हरकत में आता है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करता है या नहीं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.