ETV Bharat / state

Food Department Action In Dungarpur: राशन के गेंहू की तस्करी का मामला, 2 राशन डीलर्स को किया निलंबित

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:00 PM IST

Food Department Action In Dungarpur
Food Department Action In Dungarpur

डूंगरपुर में सरकारी राशन के गेंहू की तस्करी का मामला सामने आने के बाद हथाई और सत्तू गांव के 2 राशन डीलर्स को निलंबित (Ration Dealers Suspended in Dungarpur) कर दिया गया है. दोनों डीलर्स के गौदाम में 243 क्विंटल 93 किलो गेंहू कम पाया गया था.

डूंगरपुर. आसपुर डिप्टी के गेंहू से भरे 2 ट्रक पकड़ने के बाद हुई जांच (Food Department Action In Dungarpur) में सरकारी गेंहू की तस्करी की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद हथाई और सत्तू गांव के 2 राशन डीलर्स पर कार्रवाई की गई है. जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने दोनों राशन डीलर्स को निलंबित कर दिया है. विभागीय जांच में दोनों डीलर्स के गौदाम में 243 क्विंटल 93 किलो गेंहू कम मिला था.

गेंहू से भरे दो ट्रक जब्त

डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की 11 जनवरी को आसपुर डिप्टी ने हथाई से फलोज मार्ग पर गेंहू से भरे दो ट्रक जब्त किये थे. जिसकी सूचना पुलिस ने रसद विभाग को दी थी. मामले में रसद विभाग की टीम ने गेंहू के सम्बन्ध में जांच की जिसमें ये दोनों ट्रक हथाई राशन डीलर वागजी पटेल के होना सामने आया था. जिसके तहत टीम ने हथाई राशन डीलर वागजी पटेल और सत्तू गांव के डीलर शंकर खराड़ी के गौदाम में रखे गेंहू के की जांच की.

यह भी पढ़ें - आशंका पर पकड़े गए ट्रकों से निकला सरकारी राशन का गेंहू, डीलर्स के स्टॉक में 243 क्विंटल गेंहू मिला कम

गौदाम में कम मिला गेंहू

जांच के दौरान हथाई राशन डीलर वागजी पटेल के गोदाम में 193 क्विंटल 40 किलो गेंहू कम मिला. वहीं सत्तू गांव के राशन डीलर शंकरलाल खराडी के गौदाम में गेंहू के स्टोक की जांच में 50 क्विंटल 53 किलो गेंहू कम मिला. दोनों जगह गेंहू कम मिलने के मामले में पूछताछ में गेंहू ट्रको में भरकर गुजरात तस्करी (Wheat Smuggling In Dungarpur) करना कबूल लिया था. विभागीय जांच में दोषी पाए जाने पर डूंगरपुर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने हथाई राशन डीलर वागजी पटेल और सत्तू गांव के राशन डीलर शंकरलाल खराडी को निलम्बित (Ration Dealers Suspended in Dungarpur) कर दिया है.

यह भी पढ़ें - तस्करी की आशंका के चलते दो ट्रक गेंहू रखवाए थाने में, राशन डीलर का गोदाम सील, वजन कराने के बाद सामने आएगी सच्चाई

जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया की कलेक्टर के निर्देशानुसार दोनों के खिलाफ विभाग की ओर से एफआईआर भी दर्ज करवाई जायेगी. मामले में भोजातो का ओडा डीलर की भूमिका भी संदिग्ध है जिसके स्टोक की भी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.