ETV Bharat / state

डूंगरपुर में कलेक्टर ने की बैठक, नहरों की साफ-सफाई और पानी टेल तक पहुंचाने के दिए निर्देश

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 8:18 PM IST

District collector held meeting, जिला कलेक्टर की बैठक

डूंगरपुर के आसपुर में मंगलवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बैठक की. बैठक में काश्तकारों ने नहरों की मरम्मत और इसकी साफ-सफाई करने के बाद पानी छोड़ने की मांग उठाई.

आसपुर (डूंगरपुर). जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोमकमला आम्बा बांध की नहरों से रबी की फसल की बुवाई को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई. इस दौरान काश्तकारों ने नहरों की मरम्मत और उसकी साफ-सफाई करने के बाद पानी छोड़ने की मांग उठाई.

जिला कलेक्टर ने आयोजित की बैठक

इस मौके पर विभागीय अधिकारियों ने नहरों की स्थिति के बारे में कलेक्टर को अवगत कराते हुए किसानों को हर संभव मदद करने और पानी टेल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. वहीं नहरों में पानी 27 नवम्बर को छोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में किसानों ने आरोप लगाया है कि हर साल महंगे बीज खाद और कड़ी मेहनत के बाद भी किसानों को फायदा नहीं मिलता है. कड़ी मेहनत के बाद भी नहरों में सीपेज और ओवरफ्लो होने से फसलें खराब हो जाती हैं, जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने विभागीय अधिकारियों को नहरों की साफ-सफाई करने और पानी टेल तक पहुंचाने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

पढ़ें: राजस्थान से सटी भारत-पाक सीमा पर कड़ी सुरक्षा के निर्देश, आईजी बीएसएफ ने लिया जायजा

बैठक में उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतम लाल कुम्हार, विकास अधिकारी वेद प्रकाश मीणा, हिंगलाज दान चारण, अधिशाषी अभियंता चंद्रप्रकाश मेघवाल, पूर्व विधायक राईया मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, प्रधान दलपत राम मीणा, चिमनलाल मीणा, जोरावर सिंह रायकी, वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, बद्रीलाल मीणा सहित विभागीय अधिकारी और काश्तकार मौजूद रहे.

Intro:आसपुर(डूंगरपुर)। जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोम कमला आम्बा बांध की नहरों से रबी की फसल की बुवाई हेतु मंगलवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन के आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई। जिसमें काश्तकारों ने नेह रो की मरम्मत एवं इसकी साफ सफाई करने के बाद पानी छोड़ने की मांग उठाई ।Body:
27 नवम्बर को छोड़ा जाएगा नहरों में पानी
सोम कमला आम्बा बांध की नहरों का मामला
जिला कलेक्टर के आतिथ्य में हुई बैठक
किसानों ने उठाई नहरों की मरम्मत व सफाई की बात
आसपुर(डूंगरपुर)। जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना सोम कमला आम्बा बांध की नहरों से रबी की फसल की बुवाई हेतु मंगलवार को जिला कलेक्टर आलोक रंजन के आतिथ्य में बैठक आयोजित हुई। जिसमें काश्तकारों ने नेह रो की मरम्मत एवं इसकी साफ सफाई करने के बाद पानी छोड़ने की मांग उठाई ।इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने नहरों की स्थिति के बारे में अवगत कराते हुए किसानों को हर संभव मदद करने एवं पानी टेल तक पहुंचाने का आश्वासन देते हुए नहरों में पानी 27 नवम्बर को छोड़ने का निर्णय लिया।
बैठक में किसानों ने आरोप लगाया प्रतिवर्ष महंगे बीज खाद एवं कड़ी मेहनत के बाद भी किसानों को फायदा नहीं मिलता है एवं कड़ी मेहनत के बाद भी नहरों में सीपेज एवं ओवरफ्लो होने से फसलें खराब हो जाती हैं । जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ता है। बैठक में किसानों ने जमकर खरी खोटी सुनाई।जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने विभागीय अधिकारियों को नहरों की साफ सफाई करने एवं पानी टेल तक पहुंचाने सहित आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में उपखंड अधिकारी भागीरथ साख, तहसीलदार गौतम लाल कुम्हार, विकास अधिकारी वेद प्रकाश मीणा, हिंगलाज दान चारण,अधिशाषी अभियंता चंद्रप्रकाश मेघवाल, पूर्व विधायक राईया मीणा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान ,प्रधान दलपतराम मीणा, चिमनलाल मीणा, जोरावरसिंह रायकी,वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, बद्रीलाल मीणा सहित विभागीय अधिकारी एवं काश्तकार मौजूद रहे।
बैठक की सूचना का प्रचार प्रसार कम होने से किसानों की संख्या भी कम रही। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.