ETV Bharat / state

गहलोत सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:17 PM IST

आसपुर में विरोध प्रदर्शन,  dungarpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news, डूंगरपुर की खबर,  protest against rajasthan government,  BJP officials protest, डूंगरपुर में विरोध प्रदर्शन
सौंपा ज्ञापन

डूंगरपुर के आसपुर उपखंड मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने कुछ मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा.

आसपुर (डूंगरपुर). डूंगरपुर के आसपुर उपखंड मुख्यालय पर विधायक गोपीचंद मीणा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के अनु उत्तरदायी रवैये ने किसानों की दुर्दशा खराब कर दी है और किसान बेहाल हो चुका है.

भाजपा पदाधिकारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

ना तो किसानों का कर्ज माफ किया गया और ना ही कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे के अनुसार बिजली की दरों में कमी की गई है. उल्टा बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर दी गई है. टिड्डियों द्वारा फसलों को नष्ट कर दिया गया, जिसका अब तक राज्य सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया. कोरोना संक्रमण की महामारी के इस कालखंड में पेट्रोल के दामों में भी भारी बढ़ोतरी कर दी है.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की निर्भया स्क्वायड ने मनाया अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस, जनता को दी कानून और उनके अधिकारो के बारे में जानकारी

प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान सरकार के रवैये का जमकर विरोध किया और जल्द उनकी परेशानियों का हल निकालने की मांग की है. इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान, इंद्रवीर सिंह, खुमान सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, दर्जन सिंह, प्रकाश नागदा, परमानंद उपाध्याय, राहुल पंड्या, लक्ष्मण सिंह, वीरभद्र सिंह आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.