ETV Bharat / state

धौलपुर पुलिस ने कार से 5 लाख रुपए किए जब्त, चालक को लिया हिरासत में

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 11, 2023, 8:46 PM IST

Updated : Nov 12, 2023, 12:00 AM IST

Dholpur police seized Rs 5 lakh,  seized Rs 5 lakh from the car
धौलपुर पुलिस ने कार से 5 लाख रुपए किया जब्त.

धौलपुर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान शनिवार को एक कार से 5 लाख रुपए नकद जब्त किया है. पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में लिया है.

धौलपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच पुलिस की सख्ती जारी है. इस बीच धौलपुर में आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एसएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. एसएसटी टीम ने कार से 5 लाख रुपए नकद बरामद किया है. पुलिस ने कार को जब्त करते हुए, चालक को राउंडअप किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कोतवाली थाना प्रभारी रामकिशन यादव ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव में अवैध राशि, मादक पदार्थ एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग स्थिति सागर पाड़ा चेक पोस्ट पर सघन नाकाबंदी कराई जा रही है. नाकाबंदी के दौरान पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी ने बताया शनिवार को एसएसटी टीम प्रभारी मंगतू राम के नेतृत्व में नाकाबंदी कर वाहनों को चेक किया जा रहा था.

पढ़ेंः जोधपुर में पकड़े गए नकली नोट के मामलें में खुलासा, जमीन का भुगतान करने के लिए 4 लाख में बनवाए फेक करेंसी

इस दौरान आगरा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही कार को रुकवाया गया. कार की तलाशी लेने पर 5 लाख की राशि बरामद की गई. गाड़ी चालक महेश कुमार निवासी गाजियाबाद राशि के संबंध में संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया. मामला संदिग्ध पाए जाने पर कैश को जब्त कर लिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चालक को राउंडअप कर गाड़ी को भी कब्जे में लिया है. थाना प्रभारी ने बताया अग्रिम कार्रवाई के लिए जब्त राशि को इनकम टैक्स विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया है. उन्होंने बताया मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated :Nov 12, 2023, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.