ETV Bharat / state

Joginder Singh Awana Inspection : तीन छात्रावासों का निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख संस्था प्रधान को लगाई फटकार

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:01 PM IST

Awana inspected Hostels run under Devnarayan
धौलपुर के तीन छात्रावासों का निरीक्षण

देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने बुधवार को (Joginder Singh Awana inspected Hostels) धौलपुर के तीन छात्रावासों का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्रावासों की खराब स्थिति देखकर अवाना ने संस्था प्रधान को फटकार भी लगाई.

छात्रावासों का निरीक्षण करने पहुंचे अवाना

धौलपुर. देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष एवं नदबई विधायक जोगिंदर सिंह अवाना बुधवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने देवनारायण योजना के अंतर्गत संचालित छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया. छात्रावासों की बदहाली एवं अव्यवस्थाएं देख अवाना ने संस्था प्रधान को फटकार भी लगाई. इस दौरान छात्रों ने विधायक को अपनी व्यथा सुनाई.

जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि देवनारायण योजना के अंतर्गत धौलपुर शहर में आदर्श विद्या मंदिर, गोविंद पब्लिक स्कूल एवं सेंट कोनार्डस स्कूल में संचालित छात्रावासों का जायजा लिया गया. उन्होंने बताया कि देवनारायण योजना के अंतर्गत जो फंड छात्रावासों को दिया जा रहा है, उसके नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. उन्होंने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर के छात्रावास में खेल मैदान का अभाव पाया गया.

पढ़ें. छात्राओं ने जोगिंदर सिंह अवाना से की छात्रावास को लेकर शिकायतें, दिया सुधार का आश्वासन

छात्रों को मिलती है पानी जैसी पतली दाल : उन्होंने बताया कि कमरों की स्थिति बदहाल पाई गई है. छात्रों के खाने-पीने की व्यवस्था भी लचर मिली है. महत्वपूर्ण सब्जेक्ट के अध्यापक भी कई महीने से बच्चों को पढ़ाने नहीं आए हैं. दैनिक उपयोग की वस्तु साबुन, तेल, मंजन आदि का भी अभाव पाया गया है. बच्चों को स्कूल की ड्रेस नहीं दी गई. गंदी बेडशीट पर बच्चों को सुलाया जाता है. इसके साथ ही जब कैंटीन का जायजा लिया तो आंखें फटी की फटी रह गई. उन्होंने पानी जैसी पतली दाल देख संस्था प्रधान को जमकर फटकार लगाई.

उन्होंने बताया कि गोविंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास के हालात और भी बदतर पाए गए. एक हॉल में 42 बच्चों के सोने की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि गोविंद पब्लिक स्कूल के छात्रावास में गर्म पानी का अभाव होने की वजह से बच्चों को परेशानी हो रही है. छात्रावास में मौजूद छात्रों ने रो-रोकर अपनी व्यथा से अवगत कराया है. छात्रों ने बताया कि शिकायत करने पर संस्था प्रधान के कर्मचारी पनिशमेंट भी देते हैं. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी विडंबना यह देखी गई कि बच्चों की संख्या काफी कम थी, लेकिन हाजिरी बदस्तूर भरी जा रही है.

पढ़ें. Top Class facilities in Kota Hostels : यहां स्ट्रेस मैनेजमेंट से लेकर बच्चे की पूरी मॉनिटरिंग, होटल के बराबर VVIP सुविधाएं भी

20 हजार अभिभावकों को करते रिफंड : देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने बताया कि सबसे बड़ी अनियमितता इस बात की पाई गई है कि छात्रावास को संचालित कर रहे संस्था प्रधान 50 हजार रुपये में से 20 हजार रुपये छात्रों के अभिभावकों को रिफंड कर देते हैं. उनको बोला जाता है कि सिर्फ परीक्षा देने ही बच्चे को भेजना है. बाकि 30 हजार रुपये खुद संस्था प्रधान अपने पास रखते हैं. उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है. इसकी निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पायलट-गहलोत पार्टी को आगे बढ़ा रहे : सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एक मंच पर है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही नेता कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले बजट में आमजन के लिए सराहनीय घोषणाएं की थीं. ऐसे में कांग्रेस की वापसी निश्चित है. राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा से बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है.

उन्होंने कहा कि विगत 4 साल के कांग्रेस के शासनकाल में कहीं भी विरोध नहीं है, हर वर्ग और हर समाज के लोग पार्टी की विचारधारा से जुड़ना चाहते हैं. प्रदेश नेतृत्व और सीएम का फेस आलाकमान तय करता है. उन्होंने सड़क निर्माण को लेकर कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इस पर ध्यान देना होगा. गुणवत्ता युक्त निर्माण जनप्रतिनिधियों की देखरेख से ही संभव हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.